विश्व भारती यूनिवर्सिटी के वीसी ने दिया इस्तीफा

शांति निकेतन स्थित विश्व भारती यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. सुशांत दत्तगुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
Dr Sushanta Dattagupta Dr Sushanta Dattagupta

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

शांति निकेतन स्थित विश्व भारती यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. सुशांत दत्तगुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में उन पर वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं के आरोप लगे थे.

गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेज दिया है. आपको बता दें कि एचआरडी मिनिस्ट्री की ओर से गुप्ता को एक कारण बताउ नोटिस जारी किया गया था, जिसमें उन पर अनियमितताओं के आरोप लगे थे.

Advertisement

मिनिस्ट्री ने आरोप की जांच कराने के लिए एक कमेटी बनाई थी. कमेटी ने जैसे ही अपने आरोप तय किए वैसे ही उनसे यह पूछा गया कि उनको पद से क्यो न हटाया जाए? गुप्ता पर आरोप है कि वे एक ही साथ विश्व भारती यूनिवर्सिटी से सैलरी भी ले रहे थे और जेएनयू से पेंशन भी, जो कानून का उल्लंघन है.

वहीं, उन पर गलत तरीके से यूनिवर्सिटी में भर्तियां करने का भी आरोप है. गुप्ता 2011 में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बनाए गए थे. अभी उनका कार्यकाल पूरा होने में एक साल का समय था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement