UP बोर्ड 12वीं में 96.80% लाकर 2nd टॉपर बनीं अमरोहा की साक्षी, बताया कैसे की थी तैयारी

UP Board 12th Result 2025 Topper Sakshi: यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 में साक्षी ने 96.80% अंक प्राप्त किए, जिसके साथ वे प्रदेश की टॉपर्स की सूची में दूसरे स्थान पर रहीं. साक्षी को इंटर में 500 में से 484 नंबर मिले हैं, जबकि इंटर की पहली टॉपर प्रयागराज की महर जायसवाल को 500 में 486 नंबर मिले हैं.

Advertisement
अमरोहा की रहने वाली साक्षी ने यूपी बोर्ड इंटर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. अमरोहा की रहने वाली साक्षी ने यूपी बोर्ड इंटर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.

बी एस आर्य

  • अमरोहा,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

UP Board 12th Result 2025 Topper Sakshi: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 25 अप्रैल 2025 को इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस बार अमरोहा जनपद के गजरौला की बेटी साक्षी ने 96.80% अंकों के साथ पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. साक्षी की इस उपलब्धि ने पूरे अमरोहा को गर्व का मौका दिया है.

Advertisement

इंटर 2nd टॉप को मिले 500 में से 484 नंबर
साक्षी श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज, गजरौला की छात्रा हैं. गजरौला जैसे छोटे कस्बे से निकलकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 में साक्षी ने 96.80% अंक प्राप्त किए, जिसके साथ वे प्रदेश की टॉपर्स की सूची में दूसरे स्थान पर रहीं. साक्षी को इंटर में 500 में से 484 नंबर मिले हैं, जबकि इंटर की पहली टॉपर प्रयागराज की महर जायसवाल को 500 में 486 नंबर मिले हैं.

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2025 Toppers List OUT: यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक जायसवाल ने किया टॉप

स्कूल और परिजनों में जश्न का माहौल
साक्षी की इस ऐतिहासिक सफलता के बाद स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और परिजनों की आंखों में गर्व और खुशी साफ झलक रही है. पूरे अमरोहा में जश्न का माहौल है. साक्षी के घर बधाइयों का तांता लग गया है. हर कोई उनकी इस उपलब्धि की सराहना कर रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही CM योगी ने कर दी ये बड़ी घोषणा, खुशी से झूमे स्टूडेंट्स

साक्षी ने बताया सफलता का राज
साक्षी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और कठिन परिश्रम को दिया है. उन्होंने कहा कि वे स्कूल से लौटने के बाद घर पर सेल्फ स्टडी करती थी. रात में जागकर भी बोर्ड परीक्षा की तैयारी की. साक्षी ने कहा कि लगन, मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.   साक्षी की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया कि छोटे शहरों से भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं. साक्षी की इस सफलता ने पूरे अमरोहा को गौरवान्वित किया है. अब सारा अमरोहा साक्षी को सलाम कर रहा है. उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके स्कूल बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement