UP Board Class 10 Result 2023 Today LIVE: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 89.78 प्रतिशत छात्रों ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा पास की है. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 31,16,454 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड थे. इनमें से कुल 28,63,621 छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें से 25,70,987 छात्र पास हुए हैं.
इस साल लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा रहा है. हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 86.64 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं जबिक 93.34 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं.
आधिकारिक घोषणा के बाद, छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्रों की सहूलियत के लिए आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं. आजतक पर रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
UP Board 10th Result 2023: Direct Link to Download
यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?
स्टेप 1: सबसे पहले ऊपर दी गई किसी भी वेबसाइट ओपन करें.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'UP Board 10th Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र, रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
इस साल यूपी बोर्ड 10वीं में 93.34 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं जबकि 86.64 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. वहीं पिछले साल हाईस्कूल के छात्रों को ओवरऑल पास प्रतिशत 88.18 रहा था. लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया था. 2022 में, लड़कियों का पास प्रतिशत 91.69 रहा था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.25% रहा था.
आजमगढ़ बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के किसान बालिका इंटर कॉलेज रानीपुर की हाईस्कूल की छात्रा मुस्कान ने प्रदेश में 5वा रैंक प्राप्त कर अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है.
इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट
aajtak.in
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में पास होने वाले छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि राज्य और जनपद स्तर पर छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 31,16,454 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड थे. इनमें से कुल 28,63,621 छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें से 25,70,987 छात्र पास हुए हैं. 10वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 89.78 रहा है.
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 चेक करने का डायरेक्ट लिंक aajtak.in पर एक्टिव हो चुका है. छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2023 में सीतापुर की प्रियांशी सोनी पुत्री दीपचंद्र सोनी ने 98.33% अंकों के साथ टॉप किया है.
इस साल लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा रहा है. हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 86.64 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं जबिक 93.34 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं.
सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रियांशी सोनी ने इस साल हाईस्कूल की परीक्षा में 590/600 अंक हासिल कर टॉप किया है.
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 का घोषित हो चुका है.
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 89.78 प्रतिशत छात्रों ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा पास की है. इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है.
यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अब से कुछ मिनट बाद जारी किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस 1.30 बजे शुरू होगी जिसमें हाईस्कूल के नतीजे घोषित किए जाएंगे. छात्र ताजा जानकारी के लिए अपडेट्स पर नजर बनाए रखें.
यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023 कुछ ही मिनटों में जारी करने वाला है. रिजल्ट जारी होते ही छात्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट-
aajtak.in
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
इन वेबसाइट्स पर अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं और ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश 10वीं बोर्ड परिणाम 2023 का इंतजार कुछ ही मिनटों में खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ला आज दोपहर 01:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हाईस्कूल का रिजल्ट जारी करेंगे.
यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने में कुछ ही मिनट बाकी हैं. छात्रों के दिलों की धड़कने तेज हो गई होंगी. इस बीच डिजिलॉकर ने छात्रों को अच्छे रिजल्ट के लिए शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही बताया कि छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद डिजिलॉकर पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
स्टेप 1: सबसे पहले प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: अपने आधार कार्ड नबंर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 3: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से डिजिलॉकर अकाउंट लॉग इन करें.
स्टेप 4: अब यूपी बोर्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां 10वीं (हाई स्कूल) या 12वीं (इंटरमीडिएट) बोर्ड एग्जाम सेलेक्ट करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 6: स्क्रीन पर यूपी बोर्ड मार्कशीट खुल जाएगी.
स्टेप 7: इसे चेक और डाउनलोड करें.
यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP ) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन ओरिजनल मार्कशीट छात्रों को अपने स्कूल से ही मिलेगी.
आज बोर्ड सचिव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा के साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लाइव हो जाएगा. स्टूडेंट्स अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि, छात्रों की सहूलियत के लिए इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट aajtak.in पर भी होस्ट किए जा रहे हैं.
वे उम्मीदवार जो न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में विफल रहते हैं, वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड कंपार्टमेंट पंजीकरण तिथि और परीक्षा तिथियों की घोषणा करेगा.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. बोर्ड किसी भी समय रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को अपनी ई-मार्कशीट पर नीचे बताई डिटेल्स चेक करनी होंगी.
छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, रोल नंबर, विषय, स्ट्रीम (12वीं के छात्र के लिए), कुल प्राप्त अंक, कैटेगरी, पास प्रतिशत, रिजल्ट स्टेट्स
यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in के अलावा आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बोर्ड सचिव आज द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा के साथ ही रिजल्ट चेक करने का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लाइव हो जाएगा. इसके अलावा छात्रों की सहूलियत के लिए इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट aajtak.in पर भी होस्ट किए जा रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aatjak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना रोल नंबर और कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: छात्र यहां से अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी ले सकेंगे.
UP Board 10th Result 2023 LIVE: इस साल 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वी परीक्षा छोड़ी थी. कुल 4,31,571 छात्रों में से कक्षा 10वीं के 2,08,953 छात्रों और 12वीं क्लास के 2,22,618 छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे.
यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023 आज जारी किया जाएगा. यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा aajtak.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे. बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रिजल्ट आज दोपहर 1.30 बजे जारी किया जाएगा.
बोर्ड द्वारा की गई आधिकारिक घोषणा के अनुसार, UPMSP दोपहर 1:30 बजे कक्षा 12वीं के रिजल्ट का ऐलान करेगा.
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार आज दोपहर खत्म होने वाला है. रिजल्ट दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिलीज़ किए जाएंगे. छात्र अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट का लिंक aajtak.in/education पर ही उपलब्ध होगा.