UBSE 10th, 12th Board Result 2025: कन्फर्म! 11 बजे घोषित होंगे उत्तराखंड 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे, Direct Link यहां मिलेगा

UBSE 10th, 12th Result Date and Time confirmed: इस साल उत्तराखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में कुल 2,23,403 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. करीब 1,13,690 स्टूडेंट्स 10वीं और करीब 1,09,713 स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित की गई थीं. छात्रों को परिणाम घोषित होने के कुछ दिनों बाद अपने संबंधित स्कूलों से अपनी ओरिजनल मार्कशीट प्राप्त करनी होगी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

UBSE Uttarakhand Board 10th, 12th Result Date and Time: उत्तराखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय क आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) शनिवार (19 अप्रैल 2025) को हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) वार्षिक बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट की डेट और टाइम की सूचना दी है.

Advertisement

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट कहां चेक कर सकेंगे?
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) द्वारा 19 अप्रैल 2025 सुबह 11 बजे 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर लॉग इन करके अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका
- सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर हाईस्कूल बोर्ड रिजल्ट या इंटरमीडिएट बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अब जरूरी क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करके लॉग इन करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
- रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करेक उसका प्रिंटआउट भी ले सकेंगे.

इस साल उत्तराखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में कुल 2,23,403 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. करीब 1,13,690 स्टूडेंट्स 10वीं और करीब 1,09,713 स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित की गई थीं. छात्रों को परिणाम घोषित होने के कुछ दिनों बाद अपने संबंधित स्कूलों से अपनी ओरिजनल मार्कशीट प्राप्त करनी होगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

बता दें कि पिछले साल (2024) कक्षा 12 की परीक्षा में 94,768 छात्र और कक्षा 10 की परीक्षा में 1,16,379 छात्र शामिल हुए थे. कुल मिलाकर कक्षा 10 के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 89.14% और कक्षा 12 के लिए 82.63% रहा था. दोनों कक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. कक्षा 12 में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी के बीच 500 में से 488 अंक (97.6%) के साथ बराबरी रही. कक्षा 10 में प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त करके पूरे राज्य में टॉप किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement