पुराने जूते-चप्पल को नया लुक देकर गरीबों की मदद कर रहे हैं ये युवा

रद्दी जूते-चप्पल को नया बनाकर इन दो युवाओं ने कायम की मिसाल.

Advertisement
greensole greensole

वंदना भारती

  • ,
  • 02 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

वो कहते है ना एक अच्छा और बढ़िया बिजनेस पैसों से नहीं बल्कि एक बेहतरीन आइडिया से चलता है. ऐसा ही कमाल दिखाया है श्रीयंस भंडारी और रमेश धामी ने. खराब जूते और चप्पलों को कैसे इस्तेमाल कर उनसे उनसे अच्छी कमाई की जाए ये दोनों खूब समझते हैं.

कोहली से जानें क्या है उनकी 'विराट' सफलता का राज...

जब आपके महंगे जूते-चप्पल घिस कर खराब हो जाते हैं, हम उन्हें फेंक देते है या फिर किसी जरूरतमंद को दे देते है. लेकिन क्या उन्हीं घिसे हुए जूते-चप्पलों नया लुक देकर कोई बेच सकता है?

Advertisement
 राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले श्रीयंस भंडारी और उत्तराखंड के गढ़वाल के रहने वाले हैं रमेश धामी ने वहीं कर दिखाया. उन्होंने इन्हीं बेकार जूते चप्पलों को फिर से नया लुक देकर ऑनलाइन बेचने का स्टार्टअप 2014 में  कंपनी 'ग्रीनसोल से शुरू किया.

भारत में जन्मे अर्पण दोशी बने ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के डॉक्टर

खास बात ये हैं कि ग्रीनसोल ने अब तक 25,000 से ज्यादा पुराने जूते-चप्पलों की मरम्मत कर महाराष्ट्र और गुजरात के जरुरतमंदों तक पहुचाने का काम किया है.

आपको बतादें जब लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने भारी मात्रा में बेकार और रद्दी जूते-चप्पलों को दान किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मदद एक्सिस बैंक, इंडियाबुल्स, टाटा पॉवर और DTDC जैसे बड़े-बड़े कॉर्पोरेट्स ने की.

एक तरफ जहां ये दोनों जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं वहीं रद्दी हो चुके जूतों को नया लुक देकर फिर से उपयोग में लाकर हमारे पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचाने का भी काम कर रहे हैं. 

Advertisement

जूते बनाने की फैक्ट्री में सीखा काम

श्रीयंस और रमेश के मन में जब बेकार जूतों चप्पलों को नया लुक देकर काम में लाने का आइडिया आया, तो उन्होंने इसके लिए सबसे पहले जूते बनाने वाली फैक्ट्रियों में जाकर जूतों की मरम्मत का काम देखा और उसे सीखने की कोशिश की.

आंकड़ों के मुताबिक एक आंकड़े के मुताबिक देशभर में लगभग 35 करोड़ जूते-चप्पल ऐसे हैं, जो प्लास्टिक और अन्य किसी मेटेरियल से बने होते हैं और इनसे पर्यावरण को भारी मात्रा में क्षति पहुंचती है.

91 की उम्र में हुईं ग्रेजुएट, 10 साल से कर रही थीं B.A.

ये दोनों चाहते हैं कि हर जरूरतमंद इंसान के पैर में जूते-चप्पल तो होने ही चाहिए. देखा जाए तो गरीबों की मदद करने के साथ ही पर्यावरण बचाने का भी काम ये दोनों बखूबी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement