भारत में जन्मे अर्पण दोशी बने ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के डॉक्टर

भारतीय मूल के अर्पण ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के डॉक्टर बन गए हैं. अर्पण ने सिर्फ 21 साल की उम्र में यह कारनामा किया है. जानिये क्या है अर्पण की सफलता का राज

Advertisement
अर्पण दोषी अर्पण दोषी

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

भारत में जन्में अर्पण दोषी 21 साल और 335 दिन की उम्र में डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर ब्रिटेन के सबसे युवा डॉक्टर बन गए हैं.

अर्पण 17 साल की उम्र में शेफील्ड यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की थी और अगले महीने से वह बतौर जूनियर डॉक्टर प्रैक्ट‍िस शुरू करेंगे.

कभी रहने-खाने का नहीं था जुगाड़, आज है फैशन इंडस्ट्री की नामचीन हस्ती

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले रसेल फेहिल सबसे कम उम्र के डॉक्टर के रूप में मशहूर हुए थे. रसेल ने साल 2010 में अपनी मेडिकल की पढ़ाई इससे कम समय में पूरी कर ली थी.

अर्पण दोषी ने कहा कि मैं हमेशा से डॉक्टर बनना चाहता था. मुझे पढ़ाई के दौरान उम्र को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आई. मानव शरीर आखिर काम कैसे करता है, इसके बारे में मैं बचपन से अक्सर सोचता था. डॉक्टर बनकर दूसरों की मदद करने की भी सोच थी.

शिव नादर ने कैंटीन में बनाया था HCL खोलने का प्लान, ऐसे जुटाया था फंड

फ्रांस पहुंचे

अर्पण के पिता फ्रांस में परमाणु परियोजना में नौकरी करते थे. साल 2009 में अर्पण भी भारत छोड़ फ्रांस पहुंच गए और वहां की लोकर यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया.

Advertisement

वो 16 साल के ही थे, जब एक स्कॉलरशि‍प के लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा पास कर ली. इसके बाद अर्पण को शेफील्ड यूनिवर्सिटी ने 13 हजार पाउंड की स्कॉलरशिप दी थी. अब अर्पण के पिता फ्रांस से वापस लौट चुके हैं.

अमेरिका के लिए खेलेंगी तेलंगाना की ये क्रिकेटर, टीम में चुनी गईं

क्या करेंगे आगे

अगले दो साल तक अर्पण यॉर्क टीचिंग हॉस्प‍िटल में जूनियर डॉक्टर के तौर पर प्रैक्ट‍िस करेंगे. इसके बाद वो हार्ट सर्जरी में स्पेशलाइजेशन करना चाहते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement