TS Inter First Year Result: Aajtak.in पर एक क्लिक में चेक कर सकेंगे तेलंगाना फर्स्ट ईयर का रिजल्ट, सेव कर लें लिंक

Ts inter 1st Year results 2025: तेलंगाना फर्स्ट ईयर के छात्रों का परिणाम दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स आजतक.इन पर अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे. मार्कशीट चेक करना का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है. इसे छात्र सेव कर सकते हैं.

Advertisement
TS Inter First Year Result, How To Check TS Inter First Year Result, How To Check

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

TS Inter First Year Results: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) आज दोपहर 12 बजे इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. इस साल लाखों छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और अब उन्हें बेसब्री से अपने नतीजों का इंतजार है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ aajtak.in पर भी चेक कर सकेंगे.

aajtak.in पर भी मिलेगा रिजल्ट  
इस बार छात्रों की सुविधा के लिए aajtak.in भी तेलंगाना बोर्ड का इंटरमीडिएट रिजल्ट होस्ट कर रहा है. जब रिजल्ट जारी होगा, तो छात्र सीधे आजतक की वेबसाइट पर जाकर केवल अपना रोल नंबर डालकर एक क्लिक में अपनी मार्कशीट देख सकेंगे. इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की जटिलता नहीं होगी और वेबसाइट मोबाइल व कंप्यूटर दोनों पर आसानी से खुल जाएगी.

Advertisement

Direct Link To Check TS Inter First Year Result 2025

रिजल्ट जारी होने से पहले छात्र डायरेक्ट लिंक को सेव करके भी रख सकते हैं. इससे जैसे ही रिजल्ट आएगा, वे बिना किसी देरी के कुछ ही मिनटों में अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. aajtak.in कई अन्य राज्य बोर्ड्स के रिजल्ट भी होस्ट करता है. इसका उद्देश्य यह है कि जब सरकारी वेबसाइट्स पर भारी ट्रैफिक के कारण साइट स्लो हो जाए या डाउन हो जाए, तब भी छात्र आसानी से समय पर अपनी मार्कशीट देख सकें. इसी तरह अब आजतक पर तेलंगाना इंटर रिजल्ट 2025 भी उपलब्ध रहेगा.

aajtak.in पर TS Inter Result 2025 ऐसे करें चेक:

स्टेप 1: सबसे पहले [aajtak.in](https://aajtak.in) की वेबसाइट पर जाएं.  
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' सेक्शन में जाएं.  
स्टेप 3: वहां 'TS Inter 1st Year Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.  
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और सुरक्षा कोड भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.  
स्टेप 5: आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी.  
स्टेप 6: चाहें तो इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट भी ले लें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement