आ रहा है सलमान रुश्‍दी का नया नॉवेल, होगी भारतीय परिवार की कहानी

जल्‍द आ रहा है सलमान रुश्‍दी का 13वां नॉवेल, भारतीय परिवार की कहानी पढ़ेगी दुनिया...

Advertisement
सलमान रुश्‍दी सलमान रुश्‍दी

आज सलमान रुश्‍दी का जन्‍मदिन है. रुश्‍दी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, पर फिर भी ये जान लीजिए कि भारतीय मूल के रश्‍दी आज 70 साल के हो गए हैं.

रुश्‍दी ने कई काम किए हैं. कॉपी राइटर से लेकर लेखक तक का उनका सफर अधिकांश विवादों में घिरा रहा है. अब तक 12 उपन्‍यास लिख चुके रुश्‍दी इस साल 13वां उपन्‍यास लाने की तैयारी में हैं.

Advertisement

70 के हुए रुश्‍दी, एक्‍स वाइफ ने लगाए थे सेक्‍स कुंठित होने के आरोप

कैसा होगा नया नॉवल
सलमान रश्‍दी का नया नॉवल The Golden House इसी साल बाजार में आएगा. ये नॉवल सितंबर में बुकस्‍टोर्स पर आएगा. खास बात ये है कि इसकी कहानी मुंबई के एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी. खबर है कि नॉवल भारत के साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड और दक्ष्णि अफ्रीका में भी पब्लिश किया जाएगा. इसे पेनगुइन रेंडम हाउस पब्लिश कर रहा है.

अब हिंदी में पढ़िए सलमान रुश्दी की किताब 'जोसेफ एंटन'

क्‍या है पृष्‍ठभूमि
पब्लिंशग हाउस ने एक स्‍टेटमेंट जारी कर बताया, 'नॉवल एक मॉडर्न डे थ्रिलर होगा. इसमें बांगे के एक संपन्‍न परिवर की कहानी पिरोई गई है, जो अब न्‍यूयॉर्क सिटी में बस गया है और अपने पीछे छोड़ी एक ट्रेजिडी को भुलाने का प्रयास कर रहा है. ये कहानी है कि हम 26/11 से पहले कहां खड़े थे, हम आज कहां हैं और हम यहां कैसे पहुंचे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement