RRB भर्ती: जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की आ गई तारीख, उम्मीदवार ऐसे करें डाउनलोड.....

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रियंका शर्मा

  • ,
  • 22 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करने की वाला है. उम्मीदवार एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबासाइट indianrailways.gov.in पर जाकर डाउलोड कर सकते हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रुप सी और ग्रुप डी (एएलपी और तकनीशियन) पदों के लिए आवेदन मांगे थे.

इस साल करीब 1.5 लाख उम्मीदवारों ने लगभग एक लाख नौकरियों के लिए आवेदन किया है. भर्ती के लिए नोटिफिकेशन मार्च में जारी कर दिया था. बता दें, ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए योग्यता 10वीं पास है. वहीं रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा था कि एडमिट कार्ड जुलाई के आखिरी हफ्ते में जारी कर दिए जाएंगे.

Advertisement

आपको बता दें, पहले रेलवे भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन मार्च और अप्रैल के महीने में होना था लेकिन बाद में आरआरबी ने ऐलान किया परीक्षा अगस्त में परीक्षा आयोजित की जाएगी. फिलहाल अभी परीक्षा की तारीख को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.

RRB भर्ती : 90 हजार पदों के लिए जानें- किस महीने होगी परीक्षा

ऐसे डाउनलोड करें RRB Group C, D recruitment 2018 का एडमिट कार्ड

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

- 'RRB Group C, D recruitment 2018 Admit Card' लिंक पर क्लिक करें.

- मांगी गई जानकारी भरें.

- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

रेलवे में फिर निकली नौकरियां, जानें- कब तक कर सकते हैं अप्लाई

बता दें, रेलवे भर्ती के लिए प्रश्न पत्र 15 अलग भाषाओं में दिया जाएगा. जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, उर्दू, गुजराती, पंजाबी, कोंकणी, कन्नड़, मलयालम, असमिया, मराठी, ओडिया, मणिपुरी, तेलुगू और तमिल शामिल हैं.

Advertisement

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रुप सी और ग्रुप डी (एएलपी और तकनीशियन) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ दिन पहले आवेदन की स्थिति चेक करने लिए एप्लिकेशन स्टेटस लिंक जारी कर दिया गया था. वहीं रेलवे ने करीब 70 हजार उम्मीदवारों को अपने फोटो को सुधारने का मौका दिया था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement