RBSE 10th-12th Result Date Update: 21 मई से पहले कभी भी जारी हो सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट, इस लिंक पर मिलेगा स्कोरकार्ड

RBSE 10th-12th Result Update: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इतंजार कर रहे हैं. अनुमान है कि नतीजे 21 मई से पहले कभी भी घोषित किए जा सकते हैं. रिजल्ट कैसे चेक करना है, इसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है. इस लिंक को सेव करके रखें लें. रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स एक क्लिक में यहां अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे.

Advertisement
Rajasthan Board 10th-12th Result 2025 Rajasthan Board 10th-12th Result 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

Rajasthan Board 10th 12th Result Result Date And Time Update: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम कभी भी जारी कर सकता है. अनुमान है कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम का कुछ ही दिन और इंतजार करना होगा. अनुमान है कि नतीजे 16 से 20 मई 2025 के बीच कभी भी घोषित किए जा सकते हैं. इस बार रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स Aajtak.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे. सबसे पहले रिजल्ट आपको नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर मिलेगा. रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट और सही जानकारी समय पर जानने के लिए Aajtak.in की वेबसाइट चेक करते रहें. 

Advertisement

Steps To Check Rajasthan Board 10th-12th Result After Announcement:

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'राजस्थान बोर्ड' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025' या 'महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 6 मार्च 2025 से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक चली थीं, जबकि राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गईं थीं. पिछले साल, राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा में 10 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे, जो राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई थी. आरबीएसई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम घोषित करेगा, जिस दौरान टॉपर्स लिस्ट नाम घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

पिछले साल 20 मई को जारी हुए था रिजल्ट
पिछले साल (2024), RBSE ने 20 मई को कक्षा 12 का रिजल्ट जारी किया था. कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे ज़्यादा 98.95% छात्र पास हुए थे. साइंस स्ट्रीम में 97.73% और आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88% स्टूडेंट्स सफल हुए थे. साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, जहां 98.90% छात्र पास हुए, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 97.08% रहा.  2024 में RBSE कक्षा 10 में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.03% था.  लगभग 92.64% लड़के उत्तीर्ण हुए, जबकि 93.46% लड़कियां उत्तीर्ण हुईं. निधि जैन ने कक्षा 10 में 600 में से 598 या 99.67% अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया था.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement