Rajasthan Board 10th Topper Pooja Choudhary: राजस्थान बोर्ड 10वीं (सेकेंडरी और वोकेशनल सेकेंडरी) बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल 10वीं में 93.60% स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जो पिछले साल से मामूली बेहतर (पिछले साल 10वीं में 93.3% स्टूडेंट्स पास हुए थे). लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है. छात्रों का पास प्रतिशत 93.16% और छात्राओं का पास प्रतिशत 94.08% रहा है. नौगार की बेटी पूजा भादू ने 99.50% अंक लाकर पूरे गांव का नाम रोशन किया है.
यहां Roll Number डालकर चेक कर सकेंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
पूजा के तीन विषयों में 100 नंबर
पूजा, शारदा बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नागौर की छात्रा हैं. पिता का नाम रामप्रताप भादू और मां का नाम चैनी है. पूजा ने राजस्थान बोर्ड 10वीं क्लास में 600 में से 597 नंबर यानी 99.50% अंक हासिल किए हैं. पूजा के तीन विषयों अंग्रेजी, सोशल साइंस और मैथ्स 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं, जबकि हिंदी, साइंस और संस्कृत में 99-99 नंबर आए हैं.
स्कूल प्रबंधन व पिता रामप्रताप भादू समेत अभिभावकों ने पूजा को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर खुशी जताई है. रिश्तेदार और पड़ोसी पूजा को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. बेटी ने 10वीं में टॉप कर पूरे परिवार का मान बढ़ाया है.
RBSE 10th Results 2025 Latest Updates
aajtak.in पर भी चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
राजस्थान बोर्ड 10वीं की ओरिजनल मार्कशीट कहां मिलेगी?
राजस्थान बोर्ड 10वीं की ऑनलाइन मार्कशीट प्रोविजनल है. अब कुछ दिन बाद छात्र अपनी ओरिजनल मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे. ओरिजनल मार्कशीट संबंधित स्कूलों से प्राप्त की जा सकेंगी. अगर ऑनलाइन तरीके काम न करें, तो अपने स्कूल से संपर्क करें या वहां जाकर रिजल्ट और रोल नंबर प्राप्त करें. अपना एडमिट कार्ड साथ रखें, क्योंकि इसमें रोल नंबर होता है, जो सभी तरीकों के लिए जरूरी है.
केशाराम गढ़वार