RBSE 10th-12th Result Date Update: इस तारीख को जारी हो सकते हैं 10वीं और 12वीं के नतीजे, जानिए क्या है ताजा अपडेट

Rajasthan Result 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. ताजा अपडेट के अनुसार, परिणाम अगले हफ्ते घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट की तारीख को लेकर Aajtak.in ने बोर्ड अधिकारी से बात की है.

Advertisement
Rajasthan Board 10th 12th Result 2025 Rajasthan Board 10th 12th Result 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

RBSE 12th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों का इंतजार अब अपने अंतिम चरण में है. लाखों छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक बेसब्री से रिजल्ट घोषित होने की तारीख का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच कई अफवाहें और सोशल मीडिया पर वायरल होती तारीखों ने भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है, लेकिन अब बोर्ड की ओर से आधिकारिक बयान सामने आया है जिससे स्पष्ट संकेत मिले हैं कि रिजल्ट जल्द ही घोषित होने जा रहे हैं.

Advertisement

सबसे पहले जारी होगा 12वीं का रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड की परंपरा के अनुसार इस साल भी 12वीं कक्षा के परिणाम पहले घोषित किए जाएंगे. इस बार बोर्ड तीनों स्ट्रीम्स विज्ञान, वाणिज्य और कला के नतीजे एक साथ जारी करेगा. 12वीं के रिजल्ट की घोषणा के बाद 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा.

बोर्ड सचिव ने क्या कहा?

राजस्थान बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने Aajtak.in से बातचीत में बताया कि रिजल्ट की सटीक तारीख को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उन्होंने साफ किया कि गूगल या अन्य प्लेटफॉर्म्स पर जो संभावित तारीखें बताई जा रही हैं, वे बोर्ड की ओर से जारी नहीं की गई हैं. बोर्ड किसी भी भ्रामक जानकारी से बचने की सलाह दे रहा है और यह भी कहा गया है कि परिणाम घोषित होने से पहले इसकी आधिकारिक सूचना दी जाएगी.

Advertisement

कब आ सकता है रिजल्ट?

बोर्ड सचिव के अनुसार, इस हफ्ते (21 से 24 मई) के बीच परिणाम जारी नहीं किए जाएंगे. हालांकि, यह पक्का है कि मई के अंतिम सप्ताह में परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे. बोर्ड द्वारा रिजल्ट की तारीख को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अंतिम निर्णय राज्य के शिक्षामंत्री की मंजूरी के बाद लिया जाएगा.

ट्विटर पर भी दी गई जानकारी

राजस्थान बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी जानकारी साझा की है जिसमें कहा गया है कि 12वीं कक्षा के नतीजे 25 से 28 मई के बीच कभी भी जारी किए जा सकते हैं. इसके लिए शिक्षा विभाग से अंतिम हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है.

कहां और कैसे देखें अपना रिजल्ट?

परीक्षार्थी अपने रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.gov.in  और आजतक की वेबसाइट पर भी देख सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को केवल अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement