PSEB 12th Result 2025 Out: जारी हुआ पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यहां Roll Number डालकर करें चेक

pseb.ac.in, Punjab Board 12th Result 2025 Out: पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो स्टूडेंस्ट इस साल बोर्ड परीक्षा में बैठे थे, वे अब पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
पंजाब 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी हुआ (सांकेतिक तस्वीर- PTI) पंजाब 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी हुआ (सांकेतिक तस्वीर- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

pseb.ac.in, Punjab Board 12th Result 2025 Direct Link: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB), मोहाली ने 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 2.8 लाख छात्रों ने पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 2,65,388 ने परीक्षा दी और 2,41,506 पास हुए. इस साल 12वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 91% रहा है.

बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र, अब पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. करीब तीन लाख (2.8 लाख) छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार था.

Advertisement

लड़कियों ने मारी बाजी
पंजाब बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बेहतर पास प्रतिशत दर्ज किया है. बोर्ड परीक्षा में शामिल हुईं कुल 1,24,229 छात्राओं में से 1,17,175 (94.32%) पास हुई हैं, जबकि 1,41,156 छात्रों में से 1,24,328 पास हुए हैं. छात्रों का पास प्रतिशत 88.08% रहा है.

PSEB Punjab Board 12th Result 2025 LIVE Updates

PSEB Punjab Board 12th Result 2025: ऐसे चेक कर सकेंगे बोर्ड रिजल्ट

स्टेप 1: पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका 12वीं बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

Advertisement

पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

पासिंग मार्क्स

पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 में जिन छात्रों के 33 प्रतिशत मार्क्स हैं, वे पास हुए हैं. प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों वाले विषयों में छात्रों को दोनों को अलग-अलग पास करना होता है, जबकि हर विषय का कुल पास प्रतिशत 33 प्रतिशत होना चाहिए. प्रैक्टिकल सेक्शन के लिए 20 प्रतिशत अंक और थ्योरी के लिए 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को भी पास माना जाएगा.

पिछले साल पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कैसा रहा था?

पिछले साल, पंजाब बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाएं 13 फरवरी से 30 मार्च तक आयोजित की गई थीं और परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किए गए थे. पिछले साल जिलेवार रिजल्ट में, अमृतसर ने 97.27% पास प्रतिशत के साथ राज्य में शीर्ष स्थान हासिल किया था और श्री मुक्तसर साहिब में सबसे कम 87.86 प्रतिशत था. बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुधियाना के एकमप्रीत सिंह ने पिछले साल 100 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था. रवि उदय सिंह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्री मुक्तसर साहिब ने राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement