JEE Main: पहली बार ठंड में परीक्षा देने पहुंचे छात्र, इस बार ये है खास

NTA JEE MAIN 2019 देशभर में जॉइंट एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि परीक्षार्थी ठंड में जेईई परीक्षा देने पहुंचे हैं, क्योंकि अब इस  परीक्षा का आयोजन साल में दो बार होगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक / aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) का आयोजन किया जा रहा है. 6 जनवरी यानी आज देश के कई शहरों में आयोजित हो रही इस परीक्षा में करीब 9.5 लाख उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि इस परीक्षा का आयोजन सर्दियों में किया जा रहा है और इसी की वजह से एजेंसी की ओर से कोई भी ड्रेस कोड जारी नहीं किया गया है.

Advertisement

दो शिफ्ट में होने वाली इस परीक्षा का पहला चरण पूरा हो चुका है, जिसमें उम्मीदवारों ने सुबह 9 बजे से 12.30 बजे के बीच परीक्षा दी थी. अब दूसरे चरण की परीक्षा भी शुरू हो चुकी है, जो कि 5.30 बजे तक होनी है. इस बार की जेईई परीक्षा कई मायनों में अलग है और नए तरीके से भी करवाई जा रही है. दो बार परीक्षा के आयोजन होने की वजह से छात्र खुश हैं, क्योंकि उन्हें प्रदर्शन दिखाने का एक और मौका मिल रहा है.

6 जनवरी को है JEE Main परीक्षा, इन वजहों से सबसे अलग

दो बार होगी परीक्षा

पहले जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होता था, जबकि अब यह परीक्षाएं दो बार होंगी. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को दो बार मौका मिलेगा. उम्मीदवार उस परीक्षा के नंबर के आधार पर एडमिशन ले सकेंगे, जिसमें उन्होंने ज्यादा अंक हासिल किए हो.

Advertisement

NTA कर रहा है आयोजन

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से किए गए कई बदलावों के बाद यह परीक्षा इतनी जल्दी हो रही है. इस बार आवेदन करने के नियमों से लेकर परीक्षा के आयोजन और चयन प्रक्रिया में कई बदलाव हुए हैं. साथ ही इस बार परीक्षा का आयोजन भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से किया जाएगा, जबकि पहले यह परीक्षा सीबीएसई कई ओर से आयोजित करवाई जाती थी.

IIT में भी शॉर्ट टर्म कोर्स, इन विषयों पर होगी पढ़ाई

जेईई मेंस के बाद होगी एडवांस परीक्षा

जेईई मेंस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा में हिस्सा लेना होता है. बता दें कि जेईई मेंस का आयोजन एनटीए की ओर से किए जा रहा है, लेकिन एडवांस की परीक्षा आईआईटी में की जाएगी.

सीबीटी आधारित होगी परीक्षा

इस बार परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर बेस्ड फॉरमेट के आधार पर होगा, जबकि यह परीक्षा ऑनलाइन नहीं होगी. इसके लिए उम्मीदवारों के लिए प्रेक्टिस सेंटर भी खोले गए हैं, जहां जाकर उम्मीदवार इसकी तैयारी कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement