सेंट स्टीफंस कॉलेज में ईसाई आदिवासियों की कटऑफ में भेदभाव का आरोप, ये है मामला

नगा स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUD) ने कॉलेज प्रिंसिपल के अलावा मानव संसाधन विकास मंत्रालय को इसकी शिकायत भेजी है. जानें क्या है पूरा मामला.

Advertisement
DU Admission 2019: प्रतीकात्मक फोटो DU Admission 2019: प्रतीकात्मक फोटो

मानसी मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

नगा स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUD) ने कॉलेज प्रिंसिपल के अलावा मानव संसाधन विकास मंत्रालय को इसकी शिकायत भेजी है. जानें क्या है पूरा मामला.

गुरुवार 27 जून को दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी कट ऑफ जारी की है. इसी बीच नगा स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ने सेंट स्टीफंस कॉलेज कट ऑफ में ईसाई और एसटी कैटेगरी में आने वाले ईसाई स्टूडेंट्स के लिए निकाली गई कट ऑफ में भेदभाव का मामला उठा दिया है. इस बारे में एनएसयूडी ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय और कॉलेज प्रिंसिपल को पत्र लिखा है.

Advertisement

पत्र में लिखा है कि हम आपका ध्यान क्रिश्चियन एसडी आवेदकों के साथ भेदभाव की तरफ दिलाना चाहते हैं. हाल ही में कॉलेज ने अपनी कट ऑफ मार्क्स जारी करके आवेदकों को दाखिले के लिए बुलाया है. इस कट ऑफ में स्पष्ट है कि क्रिश्चिएन एसटी कैटिगरी के लिए मार्क्स अन्य क्रिश्च‍ियन कैटिगरी में सबसे ज्यादा रखे गए हैं.

पत्र में दिए गए कट ऑफ के ये प्वाइंट

1. BA Programme

88% COTH

96% CST

2. BA ECO HONS

91.75% COTH

93.75% CST

3. BSC Programme

81.66% COTH

90% CST

4. BA HISTORY

88.5% COTH

93.5% CST

5. BSC MATHEMATICS

82.50% COTH

92.75% CST

6. BA PHILOSOPHY

87% COTH

95% CST

(COTH- Christian Others, CST- Christian ST)

एनएसयूडी के प्रेसिडेंट Hinoto P Aomi ने पत्र में लिखा है कि क्रिश्चियन एसटी के लिए निकाले कट ऑफ प्रतिशत के  भारी अंतर को देखकर स्पष्ट है कि कॉलेज योग्य ईसाई एसटी आवेदकों को वंचित करने की कोशिश कर रहा है.  जहां तक ईसाई धर्म के शिक्षण की बात है तो ईसाई जाति और ईसाई अन्य अलग-अलग नहीं हैं. क्रिश्चियन एसटी को इतना हाई कट ऑफ देकर कॉलेज न केवल संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन कर रहा है, बल्कि ईसाई समुदाय को अलग-अलग समूहों में विभाजित करके कॉलेज ईसाई धर्म की नैतिकता का भी उल्लंघन कर रहा है. ये पत्र एसटी कमीशन और बिशप को भी भेजा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement