मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की ओर से आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा (MPBSE 10th Board Result 2025) और 12वीं बोर्ड परीक्षा (MPBSE 10th Board Result 2025) में हिस्सा लेने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. बताया जा रहा है कि परीक्षा के रिजल्ट 6 मई को दोपहर में जारी किए जा सकते हैं. बोर्ड आज कभी भी रिजल्ट जारी करने से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.
हालांकि, अभी बोर्ड की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि कल परीक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी कर दिए जाएंगे. इसके अलावा आप aajtak की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है, जहां क्लिक करके आप सीधे अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 यहां देखें
मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 यहां देखें
बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक किया गया था. वहीं, कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च तक किया गया था. बताया जा रहा था कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते में परीक्षा का रिजल्ट कर दिया जाएगा, लेकिन परीक्षा के रिजल्ट अप्रैल में जारी नहीं किए गए. पिछले साल बोर्ड ने अप्रैल में ही परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए थे. पिछले साल के मुकाबले बोर्ड इस बार देरी से परीक्षा के नतीजे जारी कर रहा है.
आधिकारिक वेबसाइट पर कैसे देखें रिजल्ट?
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर आपको रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिलेगा, जहां आप अपनी कक्षा का चयन करें.
इसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.
Aajtak पर कैसे देखें रिजल्ट?
Aajtak की वेबसाइट पर रिजल्ट देखना काफी आसान है.
आप सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
यहां अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर लें.
aajtak.in