आज ही जन्मे थे स्टील किंग मित्तल...

एक ऐसा इस्पात कारोबारी जो भारतीय मूल का है और पूरी दुनिया उसकी प्रतिभा का लोहा मानती है. लक्ष्मी मित्तल नाम का यह शख्स आज ठीक 66 बरस का हो गया है.

Advertisement
Lakshmi Mittal Lakshmi Mittal

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

भारतीय मूल के इस्पात कारोबारी लक्ष्मी मित्तल को दुनिया इस्पात जगत के सबसे सफल व बड़े कारोबारी के तौर पर जानती है. वे आज ही दिन पैदा हुए थे और आज उन्हें 66 बरस हो गए.

1. उन्होंने साल 2000 में भारत के सिर्फ एक ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद 10 भारतीय खिलाड़ियों की मदद के लिए $90 लाख वाला मित्तल चैम्पियन ट्रस्ट बनाया.

2. साल 2015 में उन्हें फोर्ब्स ने सबसे ताकतवर लोगों की सूची में 57वां रैंक दिया.

3. साल 2008 में वे पद्म भूषण से नवाजे जा चुके हैं.

4. उनका नेटवर्थ $9.8 अरब है.

5. 2008 में उन्होंने अस्पताल को 1.5 करोड़ पाउंड दान दिए, जो सबसे बड़ी रकम थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement