आज ही जन्मे थे हिंदू महासभा के सह-संस्थापक...

आज एक ऐसी शख्सियत का जन्म दिन है जिसने वीर सावरकर के साथ मिलकर हिंदू महासभा की नींव रखी, जिसे हिंदू राष्ट्रवाद की अवधारणा देने का श्रेय जाता है. साल 1879 में आज ही के दिन पैदा हुए थे गणेश दामोदर सावरकर...

Advertisement
Ganesh Damodar Savarkar Ganesh Damodar Savarkar

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अलग-अलग सोच व विचार के लोग अपने-अपने स्तर पर संघर्षरत थे. कुछ गांधी के साथ सविनय अवज्ञा आंदोलन में लगे थे तो वहीं कुछ सशस्त्र विरोघ के रास्ते अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रहे थे. स्वतंत्रता सेनानी गणेश दामोदर सावरकर भी उनमें से एक थे. वे साल 1879 में 13 जून के रोज ही जन्मे थे.

1. सावरकर भाइयों में वे बड़े थे और उन्हें बाबाराव सावरकर के नाम से भी बुलाया जाता था.

Advertisement

2. अपने भाई वीर सावरकर के साथ उन्हें हिंदू राष्ट्रवाद की अवधारणा देने का श्रेय जाता है.

3. वीर सावरकर के साथ उन्होंने अभिनव भारत सोसाइटी की स्थापना की.

4. आजादी की जंग में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह के चलते उन पर मुकदमा चलाया गया और दो बार सजा सुनाई गई.

5. कहते हैं कि उन्होंने राष्ट्रमिमांसा लिखी, जिसमें सबसे पहले हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र के तौर पर स्थापित करने की बात कही गई.

6. उन्होंने साल 1922 में वीर सावरकर के साथ मिलकर हिंदू महासभा की नींव रखी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement