आज कश्मीर में 65000 स्टूडेंट दे रहे 12वीं बोर्ड एग्जाम, 3 माह से क्लासेज बंद

कश्मीर घाटी में बुधवार से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गईं. कड़ी सुरक्षा के बीच घाटी के 65000 स्टूडेंट ये परीक्षा दे रहे हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

कश्मीर घाटी में बुधवार से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गईं. कड़ी सुरक्षा के बीच घाटी के 65000 स्टूडेंट ये परीक्षा दे रहे हैं.

घाटी में कर्फ्यू और कठिन हालातों के बीच इन छात्र छात्राओं ने बीते तीन माह से कोई क्लास अटेंड नहीं की है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर से पांच अगस्त को आर्टिकल 370 हटने के बाद से घाटी के हालात एकदम बदल गए थे. परीक्षाओं को लेकर छात्र-छात्राओं ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. कुछ ने कुछ ने तीन महीने तक स्कूल में न जा पाने को लेकर दुख जताया. वहीं कुछ स्टूडेंट ने इस बात पर खुशी जताई कि सरकार ने दो माह की ट्यूशन फीस माफ कर दी है.

Advertisement

वहीं दसवीं की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई थी. बोर्ड परीक्षाओं के लिए पूरे कश्मीर में 625 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बोर्ड अधिकारी बता रहे हैं कि परीक्षाएं बेहद सामान्य माहौल में चल रही हैं.

वहीं केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे. उनके चेहरे पर परेशानी के भाव सामान्य रूप से नजर आ रहे थे.

मंगलवार की शाम प्रशासन ने आधिकारिक बयान  जारी करके बताया कि कश्मीर डिवीजन के लगभग 65,000 छात्र और विंटर ज़ोन जम्मू डिवीजन के 24,000 छात्र दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. इनके लिए क्रमशः 615 और 296 केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा में 99 प्रतिशत छात्र उपस्थित हुए, जो पूरी तरह सुरक्षित माहौल में परीक्षा देकर वापस गए.

बता दें कि इस बीच मंगलवार को पुलवामा में बुलेट-प्रूफ सीआरपीएफ पोस्ट पर आतंकी हमले की खबर ने भी माता-पिता को चिंता में डाल दिया था. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ है. अर्धसैनिक बल के अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 72 वीं बटालियन के एक बंकर पर पुलवामा के राजपोरा के द्रोपगाम इलाके में दोपहर करीब 3.30 बजे कई राउंड फायरिंग की लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement