JEE Advanced 2018: जानिए- कब होगी परीक्षा, ऐसे करें अप्लाई

इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस्ड परीक्षा पास करनी आवश्यक होती है, जिसकी परीक्षा तारीख का ऐलान हो चुका है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस्ड परीक्षा पास करनी आवश्यक होती है, जिसकी परीक्षा तारीख का ऐलान हो चुका है. आईआईटी कानपुर के अनुसार आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग आदि कॉलेजों में डिग्री कोर्स के लिए आवश्यक जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 20 मई 2018 को किया जाएगा.

वहीं परीक्षा के लिए 2 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन रविवार को दो चरणों में किया जाएगा. पहला पेपर 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरा पेपर 2 बजे से 5 बजे तक होगा. वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा में एक घंटा अधिक दिया जाएगा.

Advertisement

मध्य प्रदेश: बच्चों का होगा इंटरेस्ट टेस्ट, फिर होगी काउंसलिंग

हालांकि आपको बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने से पहले आपको जेईई मेंस पास करना होगा, जो कि अप्रैल में आयोजित होने जा रही है. यह इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले का पहला चरण है. बताया जा रहा है कि परीक्षा में 2 लाख से अधिक उम्मीदवार भाग लेंगे और आरक्षण के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

अब JEE एडवांस की रैंक के आधार पर मिलेगी स्कॉलरशिप

योग्यता

इस परीक्षा में वो लोग बैठ सकेंगे, जिन्होंने मेंस परीक्षा पास की हो. साथ ही उनका जन्म 1 अक्टूबर 1993 के बाद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement