मोदी के जिस बयान का राहुल गांधी ने उड़ाया था मजाक, IIT ने सच कर दिखाई वो बात

दुनिया भर में पानी की कमी बढ़ने के साथ, गैर-पारंपरिक साधनों के माध्यम से पानी को इकट्ठा करने और संरक्षित करने का प्रयास किया गया है और IIT-गुवाहाटी के वैज्ञानिकों ने वाटर हार्वेस्टिंग के लिए प्राकृतिक तरीकों पर गौर करना शुरू किया है.

Advertisement
Water Harvesting (Representational Image) Water Harvesting (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

 IIT, गुवाहाटी के शोधकर्ताओं ने हाइड्रोफोबिसिटी की अवधारणा का उपयोग करते हुए हवा (जलवाष्‍प) से पानी निकालने के लिए एक नई तकनीक विकसित करने का दावा किया है. केमेस्‍ट्री के एसोसिएट प्रोफेसर उत्तम मन्ना के नेतृत्व वाली एक टीम में उनके रिसर्च स्‍टूडेंट्स कौसिक माजी, अविजित दास और मंदीपा धर ने रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री, के जर्नल में अपनी रिसर्च प्रकाशित की है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

याद हो कि कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक भाषण में विंड टर्बाइन की मदद से नमी वाली हवा से पानी अलग करने की बात कही थी जिसपर राहुल गांधी समेत अन्‍य विपक्षी नेताओं ने उनका मजाक बनाया था. IIT की टीम ने प्रधानमंत्री की उस बात को सच कर दिखाया और जल वाष्‍प से बगैर किसी कूलेंट का प्रयोग किए पानी इकट्ठा करनी की तकनीक विकसित कर ली.

इस मौके पर प्रोफेसर मन्ना ने कहा, "यह जल-संचयन तकनीक हाइड्रोफोबिसिटी या वाटर-रिपेलिंग तकनीक पर आधारित है. हाइड्रोफोबिसिटी की अवधारणा को कमल के पत्ते को देखकर समझा जा सकता है." उन्होंने कहा कि आईआईटी-गुवाहाटी की शोध टीम ने पहली बार नम हवा से पानी को प्रभावी ढंग से निकालने के लिए रासायनिक रूप से तैयार SLIPS की अवधारणा का उपयोग किया है.

Advertisement

दुनिया भर में पानी की कमी बढ़ने के साथ, गैर-पारंपरिक साधनों के माध्यम से पानी को इकट्ठा करने और संरक्षित करने का प्रयास किया गया है और IIT-गुवाहाटी के वैज्ञानिकों ने वाटर हार्वेस्टिंग के लिए प्राकृतिक तरीकों पर गौर करना शुरू किया है.

प्रोफेसर मन्ना ने आगे कहा, "हमने एक अत्यधिक एफिशिएंट वाटर हार्वेस्टिंग इंटरफ़ेस का निर्माण किया है. शोधकर्ताओं ने अपने पिचर-प्‍लांट से प्रेरित SLIPS मटीरियल की तुलना अन्य जैविक तरीकों से की है और उन्होंने वाटर हार्वेस्टिंग के लिए इसी तकनीक को सबसे बेहतर पाया है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement