जानें- कौन हैं फॉर्च्यून की 40 अंडर 40 लिस्ट में शामिल देश के 2 होनहार

मूल रूप से भारत के रहने वाले अर्जुन बंसल और अंकिति बोस को फॉर्च्यून की 40 अंडर 40 ग्लोबल लिस्ट में शामिल किया गया है. 35 साल के अर्जुन अमेरिका की टेक कंपनी इंटेल के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सॉफ्टवेयर एंड एआई लैब के वाइस प्रेसिडेंट हैं. वहीं महज 27 साल की अंकिति फैशन प्लेटफॉर्म जिलिंगो की CEO और को-फाउंडर बन चुकी हैं.

Advertisement
अर्जुन बंसल और अंकिति बोस अर्जुन बंसल और अंकिति बोस

मानसी मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

मूल रूप से भारत के रहने वाले अर्जुन बंसल और अंकिति बोस को फॉर्च्यून की 40 अंडर 40 ग्लोबल लिस्ट में शामिल किया गया है. 35 साल के अर्जुन अमेरिका की टेक कंपनी इंटेल के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सॉफ्टवेयर एंड एआई लैब के वाइस प्रेसिडेंट हैं. वहीं महज 27 साल की अंकिति फैशन प्लेटफॉर्म जिलिंगो की CEO और को-फाउंडर बन चुकी हैं.  बता दें कि फॉर्च्यून पत्रिका हर साल कारोबारी जगत के 40 सबसे प्रभावी युवाओं की लिस्ट जारी करती है. आइए जानें कौन हैं ये दोनों कारोबारी और क्यों मिली है ये उपलब्धि.

Advertisement

अगर अंकिति की बात करें तो उन्होंने भी बहुत कम समय में सफलताओं के मुकाम हासिल किए हैं. महज चार साल पहले उन्होंने जिलिंगो की शुरुआत की थी. जिलिंगो दक्षिण-पूर्व एशिया के छोटे कारोबारियों को अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाती है. इसका हेडक्वार्टर सिंगापुर में है. अंकिति जब 2013 में छुट्टियां बिताने थाईलैंड गईं थीं, तभी उनके दिमाग में ये विचार आया था. यहां उन्होंने नोटिस किया कि वहां कोई ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस उपलब्ध नहीं था.

एक अरब डॉलर की है कंपनी

कंपनी का वैल्यूएशन वर्तमान में 1 अरब डॉलर के करीब है. फॉर्च्यून के मुताबिक पिछले साल तक 1 अरब डॉलर वैल्यूएशन वाले दुनिया के स्टार्टअप में से सिर्फ 10% की फाउंडर महिलाएं थीं, उनमें जिलिंगो की फाउंडर अंकिति बोस भी शामिल होने वाली हैं. बता दें कि सिर्फ फरवरी में जिलिंगो ने 1604.6 करोड़ रुपए (22.6 करोड़ डॉलर) की फंडिंग जुटाई थी.

Advertisement

फार्च्यून की ओर से जानकारी में बताया गया है कि अर्जुन की टीम में 100 लोग शामिल हैं जो अमेरिका, इजरायल और पोलैंड में इंटेल का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से जुड़ा काम देखते हैं. वहीं, इंटेल के प्रमुख एआई प्रोजेक्ट्स में अर्जुन के स्टार्टअप नेरवाना द्वारा तैयार की गई विशेष कंप्यूटर चिप भी शामिल है. इसे इंटेल ने 2016 में 35 करोड़ डॉलर (मौजूदा 2485 करोड़ रुपए) में नेरवाना को खरीद लिया था. फॉर्च्यून की इस लिस्ट में शामिल 40 युवा लोगों में 19 महिलाएं हैं. इनमें अमेजन की वॉइस यूजर इंटरफेस डिजायनर अलीसन एटवेल (31) और पेप्सीको के बबली ब्रांड की डायरेक्टर ऑफ मार्केटिंग मैरिसा बार्टनिंग भी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement