ISC: 12वीं की परीक्षा में आद्या बनी टॉपर

द काउंसिल फॉर द इंडियन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने के 12वीं (ISC) क्लास के नतीजे में मुंबई की आद्या मदी ने टॉप किया है. इस परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए थे.

Advertisement
CISCE ICSE result CISCE ICSE result

द काउंसिल फॉर द इंडियन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने के 12वीं (ISC) क्लास के नतीजे में मुंबई की आद्या मदी ने टॉप किया है. इस परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए थे.

वो मुंबई के गोरेगांव स्थित Vibgyor स्कूल में स्टूडेंट थीं. आद्या ने मेहनत को कामयाबी का मूलमंत्र बताया.  
2015 स्कूलों के कुल 1,68,591 छात्रों ने आईसीएसई की परीक्षा दी थी. जिनमें 92,900 लड़के और 75,691 लड़कियां शामिल थीं.

Advertisement

कुल 91,172 लड़कों ने आईसीएसई की परीक्षा पास की जबकि 1728 लड़के आईसीएसई परीक्षा में असफल हुए हैं. वहीं 74,885 लड़कियों ने परीक्षा पास की और 806 लड़कियां परीक्षा में असफल हुई हैं. आईसीएसई (10वीं) परीक्षा में कुल 98.50 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. जो पिछले साल के मुकाबले 0.01 फीसदी ज्यादा हैं. शुक्रवार को घोषित हुए आईसीएसई परीक्षा परिणाम के अनुसार लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से आगे बढ़कर बाजी मारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement