VITEEE Result 2022 Declared: viteee.vit.ac.in पर एंट्रेंस एग्‍जाम रिजल्‍ट जारी, देखें रैंक और कट-ऑफ

VITEEE Result 2022 @viteee.vit.ac.in: रिजल्‍ट की घोषणा आज शुक्रवार, 08 जुलाई 2022 को आधिकारिक वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर की गई है. VITEEE 2022 रिजल्‍ट के लिए डायरेक्‍ट लिंक सुबह 10 बजे से लाइव हो गया है. 

Advertisement
VITEEE Result 2022: VITEEE Result 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST
  • आज जारी किए गए एंट्रेंस एग्‍जाम रिजल्‍ट
  • जल्‍द शुरू होगा काउंसलिंग का प्रोसेस

VITEEE Result 2022 @viteee.vit.ac.in: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्‍जाम (VITEEE 2022) के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं. रिजल्‍ट की घोषणा आज शुक्रवार, 08 जुलाई 2022 को आधिकारिक वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर की गई है. VITEEE 2022 रिजल्‍ट के लिए डायरेक्‍ट लिंक सुबह 10 बजे से लाइव हो गया है. 

VITEEE रिजल्‍ट की आधिकारिक घोषणा के बाद अब छात्रों को अपनी रैंक और कट-ऑफ डिटेल्‍स का इंतजार है. रैंक और कट-ऑफ डिटेल्‍स उम्‍मीदवार नीचे दिए डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर चेक कर सकेंगे. इसके साथ ही, VITEEE Counselling 2022 भी अब जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी. उम्मीदवारों को इसकी अपडेट पाने के लिए ऑफि‍शियल वेबसाइट पर नज़र रखनी होगी.

Advertisement

VITEEE Result 2022: कैसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट vitee.vit.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर डाउनलोड रिजल्ट का लिंक क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब 'कैंडिडेट लॉगिन' पर जाएं.
स्‍टेप 4: अपना रोल नंबर और पासवर्ड ध्यान से दर्ज करें.
स्‍टेप 5: कैप्चा दर्ज करें और 'लॉगिन' बटन दबाएं.
स्‍टेप 6: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.

VIT प्रवेश परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आंध्र प्रदेश, अमरावती, भोपाल, चेन्नई और वेल्लोर जैसे विभिन्न वीआईटी द्वारा पेश किए जाने वाले इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए पात्र बन जाते हैं. अन्‍य कोई भी जानकारी उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

रिजल्‍ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement