UPSSSC Lekhpal Result 2022: यूपी पीईटी लेखपाल परीक्षा के रिजल्‍ट जारी, 2.47 लाख उम्मीदवार हुए पास

UPSSSC Lekhpal Result 2022, Cut off @upsssc.gov.in: नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर फाइनल कटऑफ मार्क्स हासिल करने वाले 15 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया है. उम्‍मीदवार upsssc.gov.in पर विजिट कर अभी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं

Advertisement
UPSSSC PET Lekhpal Result 2022: UPSSSC PET Lekhpal Result 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST
  • 15 गुना देंगे यूपीएसएसएससी लेखपाल मेन एग्जाम
  • 19 जून को होगी मुख्य परीक्षा

UPSSSC Lekhpal Result 2022, Cut off @upsssc.gov.in: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल मुख्य परीक्षा 2022 के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्‍ट जारी कर दी है. आयोग ने प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) 2021 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर फाइनल कटऑफ मार्क्स हासिल करने वाले 15 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया है. यानी 2 लाख 47 हजार 667 उम्मीदवार यूपीएसएसएससी लेखपाल मुख्य परीक्षा दे सकते हैं.

Advertisement

करीब ढाई लाख उम्मीदवार देंगे मुख्य परीक्षा
आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्व विभाग में लेखपाल की कुल 8085 वैकेंसी के लिए कुल 13 लाख 90 हजार 305 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से 2,47,667 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हुए हैं. हालांकि शॉर्टलिस्ट किए गए 39 उम्मीदवारों को जांच की श्रेणी रखा गया है. जो उम्मीदवार पीईटी 2021 में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के होम पेज पर रिजल्ट सेगमेंट में जाकर अपना पर्सनल स्कोर चेक कर सकते हैं. 

UPSSSC Lekhpal Cut off 2022: यहां देखें कैटगरी वाइज कटऑफ
यूपीएसएसएससी ने लेखपाल प्री रिजल्ट के साथ क्वालीफाईंग कटऑफ भी जारी की है. जनरल कैटेगरी की कटऑफ 62.96, एससी की 61.80, एसटी की 44.71, ओबीसी की 62.96 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की कटऑफ 62.96 रही है. वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित की 49.84, दिव्यांग उम्मीदवारों की 51.12, महिला की 64.74 और सैन्य वियोजित या भूतपूर्व सैनिक की 00.91 रही है.

Advertisement

यूपीएसएसएससी लेखपाल मुख्य परीक्षा कब होगी?
प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के आधार पर शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा देनी होगी. मुख्य परीक्षा 19 जून 2022 को निर्धारित है. उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड (UPSSSC Lekhpal Main Admit Card 2022) डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि कुल 8085 खाली पदों में से 3271 पद जनरल कैटेगरी के लिए हैं, एससी के लिए 1690 पद आरक्षित हैं, एसटी के लिए 152 पद, ओबीसी के लिए 2174 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 798 पद आरक्षित हैं.

यूपीएसएसएससी लेखपाल प्रीलिम्स रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement