यूपी लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा 2022 की अंतिम उत्तर कुंजी (UPSSSC Lekhpal Final Answer Key 2022) जारी कर दी गई है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने बुधवार, 07 सितंबर 2022 को यूपीएसएसएससी लेखपाल फाइनल आंसर-की जारी की. जो उम्मीदवार जुलाई 2022 में आयोजित हुई यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग (यूपीएसएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से अपनी आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
आयोग ने लेखपाल भर्ती परीक्षा सीरीज ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी और एच के लिए फाइनल आंसर-की जारी की है. इन सीरीज की फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा. आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
UPSSSC Lekhpal Final Answer Key 2022: ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
स्टेप 1: सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'विज्ञापन संख्या- 01-परीक्षा/2022, राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0 प0/2021)/02 की लिखित परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी' लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: UPSSSC लेखपाल मेन एग्जाम की फाइनल आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
UPSSSC Lekhpal Mains Final Answer Key 2022 Download link
बता दें कि यूपीएसएसएससी ने यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा 31 जुलाई, 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी. प्रोविजनल आंसर-की 01 अगस्त 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी और उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था. प्राप्त आपत्ति का निस्तारण करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई है. यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा का परिणाम (UPSSSC Lekhpal Mains Result 2022) भी जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. उम्मीदवार ताजा जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
aajtak.in