12 अटेंप्ट-नो सेलेक्शन, जिन्दगी का दूसरा नाम...UPSC रिजल्ट के बाद X पर छाया ये 'खूबसूरत' संदेश

यूपीएससी 2023 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. यह देश की कठिनतम परीक्षाओं में से एक है, लाखों कैंडिडेट प्रीलिम्स एग्जाम देते हैं लेकिन कुछ सौ ही इंटरव्यू क्लियर कर पाते हैं. इस परीक्षा के रिजल्ट आते ही ट्विटर पर छाया ट्रेंड दिखाता है कि कैसे हौसला इंसान को हर मुश्क‍िल वक्त से जूझना सिखा देता है.

Advertisement
UPSC Aspirant Viral Tweet UPSC Aspirant Viral Tweet

पल्लवी पाठक

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

UPSC CSE 2023 Result: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. रिजल्ट की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया हैंडर एक्स पर यूपीएससी ट्रेंड कर रहा है. इस कड़ी में टॉपर्स की बधाईयों से ज्यादा एक असफल यूजर का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. ट्वीट में लिखा है 12 अटेंप्ट, सात मेन्स, पांच इंटरव्यू, नो सेलेक्शन...शायद जिंदगी का दूसरा नाम ही संघर्ष हैं.

Advertisement

निराशा भरे इस ट्वीट को यूजर्स लगातार री-ट्वीट कर रहे हैं. ट्वीट पर एक शख्स ने कमेंट किया है कि कोई नहीं हम आपके साथ हैं. तो वहीं, कई लोग पॉजीटिव रहने की सलाह दे रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा कि आप इससे कहीं अधिक के पात्र हैं. मैं यह नहीं कहूंगा कि कोशिश करते रहो और एक दिन चीजें बदल जाएंगी. क्योंकि 5 बार इंटरव्यू देना ही दर्शाता है कि आपने परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है. अब समय आ गया है कि अपनी क्षमताओं को किसी और चीज़ में लगाया जाए जो समाज को बहुत कुछ दे सकें. श्रींकाला मौर्य यूजर ने लिखा कि कोई बात नहीं भैया आप डटे रहें, बहुत कम लोगों में इतनी हिम्मत होती है. 

 

पिछले साल भी दी थी यूपीएससी की परीक्षा

Advertisement

कुणाल एक यूपीएससी एसपीरेंट हैं और यूपीएससी सीएसई मेंटोर भी हैं. इस पोस्ट पर एक शख्स ने जब कुणाल से नौकरी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह सरकारी नौकरी करते हैं. कुणाल के इस ट्वीट को अभी तक एक लाख 71 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. कुणाल साल 2022 की यूपीएससी परीक्षा में भी बैठे थे लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया था. इस साल भी वह चूक गए लेकिन लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं.

यूपीएससी परीक्षा में लड़कों ने मारी बाजी

पिछले कुछ सालों से यूपीएससी परीक्षा में लड़कियां टॉप पर रही हैं, लेकिन इस साल लड़कों ने बाजी मारी है. साल 2023 की इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंड‍िया रैंक वन हासिल की है. वहीं दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान हैं.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement