UPPSC PCS Mains Result 2023 Declared: यूपी पीसीएस मेन्स रिजल्ट जारी हो चुका है. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई होने के बाद मेन्स (UPPSC PCS Mains) 2023 एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे अब उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. मेन्स रिजल्ट (UP PCS Mains Result 2023) में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में विभिन्न सेवाओं में कुल 254 रिक्तियों को भरने के लिए यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2023 आयोजित की जा रही है. आयोग ने शुक्रवार की देर शाम पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. 150 रिक्तियों के सापेक्ष 451 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. अब ये अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे. इसके बाद फाइनल रिजल्ट (UPPSC PCS 2023 Final Result) जारी किया जाएगा.
3658 ने दी थी मुख्य परीक्षा
सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2023 (पीसीएस) की मुख्य परीक्षा दिनांक 26 सितंबर से 29 सितंबर 20 23 के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 3658 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. इसमें कुल 20 प्रकार के पदों के लिए उपलब्ध 254 रिक्तियों में से 6 प्रकार के पदों के लिए 104 रिक्तियां हैं जिनपर चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाना है.
150 रिक्तियों के लिए होगा इंटरव्यू
104 रिक्तियों को छोड़ते हुए शेष 150 रिक्तियां जिन पर चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाना है. इसके सापेक्ष आयोग द्वारा 451 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है. परिणाम, आयोग कार्यालय के सूचनापट्ट पर सर्वसाधारण के अवलोकनार्थ चस्पा कर दिया गया है. परीक्षाफल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर भी उपलब्ध है.
UPPSC PCS Mains Result 2023 Direct Link
उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कट आफ अंक आदि की जानकारी फाइनल रिजल्ट के बाद जारी की जाएगी. यूपी के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का परिणाम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित विशेष अपील संख्या-475 (डी) / 2019 में उच्च न्यायालय द्वारा पारित अन्तिम निर्णय के अधीन रहेगा. प्रश्नगत मुख्य परीक्षा के आधार पर सफल घोषित अभ्यर्थी जिन-जिन पदों हेतु सफल हुये हैं, उन पदों हेतु अधिमान्यता एवं साक्षात्कार के सम्बन्ध में विस्तृत विज्ञप्ति पृथक से जारी की जाएगी.
आनंद राज