UP PET Result 2023 Latest Update: यूपी पीईटी रिजल्ट 2023 जारी होने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET 2023) का रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से अपना रिजल्ट (UPSSSC PET Result 2023) चेक कर सकेंगे.
दरअसल, आयोग (यूपीएसएसएससी) ने यूपी प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 की फाइनल आंसर-की पहले ही जारी कर दी है. अब उम्मीद की जा रही है कि आयोग किसी भी समय रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि आयोग ने अभी रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक तारीख और समय की घोषणा नहीं की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आयोग जनवरी के इसी सप्ताह में या फरवरी के पहले सप्ताह में यूपी पीईटी रिजल्ट जारी कर सकता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
How to Check UP PET Result 2023: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'UPSSSC PET Result 2023 Direct Link' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: यूपी पीईटी रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
24 जनवरी को जारी हुई थी फाइनल आंसर-की
यूपी पीईटी परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. परीक्षा के बाद प्रोविजनल आंसर-की 06 नवंबर को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 15 नवंबर तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था. प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल आंसर-की (UP PET Final Answer Key) या संशोधित आंसर-की 24 जनवरी को जारी की गई थी. अब जल्द ही यूपी पीईटी का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
बता दें कि यूपी के विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप सी भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) एक महत्वपूर्ण परीक्षा है. यूपी पीईटी स्कोर/प्रमाणपत्र जारी होने की तारीख से एक साल के लिए वेलिड रहेगा.
aajtak.in