UP Board Exam 2022 Result Date: 23 अप्रैल से होगी कॉपियों की चेकिंग, देखें यूपी बोर्ड रिजल्ट की टेंटेटिव डेट

UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2022 Date: कॉपी चेकिंग का काम उत्तर प्रदेश के 272 परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. रिजल्‍ट मई के दूसरे सप्‍ताह में रिलीज़ किए जा सकते हैं.

Advertisement
UP Board Result Date 2022: UP Board Result Date 2022:

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • अगले सप्‍ताह शुरू होगी कॉपी चेकिंग
  • मई में मिल सकते हैं बोर्ड रिजल्‍ट

UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2022 Date: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब खत्‍म हो चुकी हैं और बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू कर दी हैं. एग्‍जाम में शामिल हुए छात्रों को अब अपने रिजल्‍ट की डेट का इंतजार है. बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों की चेकिंग का काम 23 अप्रैल से शुरू होने वाला है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की करीब 2.5 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना है. 

Advertisement

कॉपी चेकिंग का काम उत्तर प्रदेश के 272 परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. कॉपियों की चेकिंग का काम 15 दिनों में पूरा किया जाएगा. इसके बाद मेरिट तैयार की जाएगी जिसके बाद रिजल्‍ट डेट की घोषणा कर दी जाएगी. रिजल्‍ट मई के दूसरे सप्‍ताह में रिलीज़ किए जा सकते हैं. उम्‍मीदवारों को अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा.

बता दें कि 24 मार्च से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए  51,92,689 परीक्षार्थी रजिस्‍टर्ड थे जिसमे इंटरमीडिएट के 24,11,035 और हाईस्कूल के 27,81,654 परीक्षार्थी थे. बोर्ड परीक्षाओं में 4,16,940 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और केवल 47,75,749 छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी है. 

हाईस्कूल में कुल 27,81,654 रजिस्‍टर्ड परीक्षार्थियों में से 25,25,007 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 2,56,647 अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार इण्टरमीडिएट में कुल 24,11,035 रजिस्‍टर्ड परीक्षार्थियों में से 22,50,742 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 1,60,293 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षाएं प्रदेश के 75 जिलों के 8373 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई है. रिजल्‍ट से जुड़ी कोई भी अन्‍य जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement