UP B.Ed JEE Result 2023 Direct Link: टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP B.Ed Entrance Exam 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार 15 जून 2023 को आयोजित हुई इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी की ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्कोरकार्ड में उनकी रैंक, कैटेगरी रैंक, लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक, फाइनल स्कोर, पेपर-1,2 में सही व गलत उत्तर, पेपर वाइज कुल अंक आदि डिटेल्स दी गई हैं.
राजमिस्त्री की बेटी ने किया टॉप
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में वाराणसी की शालिनी पटेल ने बाजी मारते हुए पहला स्थान यानी टॉप किया है. शालिनी को आर्ट्स साइट से 400 अंकों में 370 अंक मिले हैं. गरीबी में जीवन जीने वाली शालिनी चार भाई-बहन हैं और उसकी इच्छा टीचर बनने के साथ ही आगे चलकर IAS बनकर देश की सेवा करना है. शालिनी पटेल वाराणसी के सुसवाही इलाके में रहती है और उनके पिता पेशे से एक राजगीर मिस्त्री है. शालिनी ने बताया कि मेरे पिताजी राजगीर मिस्त्री है. जो मकान बनाने का काम करते हैं. शालिनी भविष्य में एक टीचर के अलावा आगे चलकर IAS बनना चाहती हैं.
How to Check UP B.Ed JEE Result 2023: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं
स्टेप 2: होम पेज पर, 'UTTAR PRADESH B.ED. J.E.E-2023 WEBSITE' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब, 'FOR SCORE CARD DOWNLOAD OF U.P. B.ED. JEE 2023 ENTRANCE EXAM' स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, यहां यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 5: आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: स्कोरकार्ड डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
10 जुलाई से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
काउंसलिंग प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी. इसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन करना होगा. काउंसलिंग के दौरान कॉलेजों की च्वॉइस फिलिंग होगी. पहले फेज में 75000 रैंक तक के उम्मीदवारों को एडमिशन लेने का मौका मिलेगा. पहले फेज की काउंसलिंग के बाद उसका सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होगा. दूसरे फेज में 75001 से 2 लाख रैंक वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे.
बता दें कि बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 15 जून 2023 को 75 जिलों में स्थित 1108 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. इस परीक्षा के लिए 4.72 लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जबकि 4.23 लाख ने परीक्षा दी.
अभी रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
aajtak.in