SSC MTS Result 2022 Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी परीक्षा, 2020 के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार सितंबर 2022 में आयोजित हुए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड में उपस्थित हुए थे, वे आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान में कुल 3887 उम्मीदवारों को विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ के पद पर नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
एसएससी एमटीएस भर्ती 2020 का टीयर 2 एग्जाम 08 मई 2022 को आयोजित किया गया था. परीक्षा में कुल कुल 9754 उम्मीदवार पास हुए थे, जिन्हें दस्तावेज सत्यापन (DV) के लिए बुलाया था. डीवी राउंड में कुल 3887 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं. एसएससी एमटीएस रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
SSC MTS Result 2020: ऐसे चेक करें एसएससी रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Others' में जाएं और एसएससी एमटीएस 2020 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी, यहां अपना पोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबित, चयनित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी प्रोविजनल है. उपयोगकर्ता विभाग उम्मीदवारों को नियुक्ति का प्रस्ताव जारी करने से पहले सभी तरह से उम्मीदवारों की पात्रता की पूरी तरह से जांच करेगा. चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों के डिटेल्ड मार्क्स जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.
SSC MTS 2020 result List 1 Direct Link
SSC MTS 2020 result List 2 Direct Link
ये रहा एसएससी एमटीएस 2020 रिजल्ट का जरूरी नोटिस
aajtak.in