Rajasthan Board 12th Arts Result 2022: अभी रजिस्‍टर कर दें रोल नंबर, SMS पर मिल जाएगा रिजल्‍ट

RBSE Rajasthan Board 12th Arts Result 2022: बोर्ड रिजल्ट सबसे पहले पाने के लिए छात्र अभी अपना रोल नंबर हमारे साथ रजिस्‍टर कर दें. रिजल्‍ट की घोषणा होते ही बिना देरी के मार्कशीट SMS के माध्‍यम से उपलब्‍ध हो जाएगी.

Advertisement
Rajasthan Board 12th Arts Result 2022: Rajasthan Board 12th Arts Result 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST
  • aajtak.in पर ही मिल जाएगा रिजल्‍ट
  • रोल नंबर की मदद से करना होगा रजिस्‍टर

BSER 12th Result 2022, RBSE Rajasthan Board 12th Arts Result 2022: राजस्थान बोर्ड 12वीं की आर्ट्स स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट आज, 06 जून को जारी होने वाले हैं. माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्‍थान (RBSE) आज दोपहर 12 बजे आर्ट्स स्‍ट्रीम के नतीजे घोषित करेगा. बता दें कि साइंस और कॉमर्स स्‍ट्रीम के नतीजे पहले ही जारी किए जा चुके हैं और अब ऑर्ट्स स्‍ट्रीम के उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट खत्‍म होने जा रहा है. 12वीं की आर्ट्स स्‍ट्रीम की परीक्षा में लगभग 8 लाख स्‍टूडेंट्स शामिल हुए हैं. छात्र अपनी मार्कशीट पाने के लिए रोल नंबर के साथ तैयार हो जाएं.

Advertisement

सबसे पहले यहां मिलेगा रिजल्‍ट
छात्रों को इस वर्ष रिजल्‍ट चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी. रिजल्‍ट इस वर्ष aajtak.in पर ही होस्‍ट किए जा रहे हैं. र‍िजल्‍ट घोषित होने के बाद छात्रों को हेवी ट्रैफिक से बचने के लिए आजतक पर ही रिजल्‍ट देखने की सलाह दी जाती है. रिजल्‍ट डाउनलोड लिंक aajtak.in/education पर लाइव हो जाएगा जहां अपने रोल नंबर की मदद से छात्र मार्कशीट पा सकेंगे.

अभी बुकमार्क कर दें रोल नंबर
अपना रिजल्‍ट सबसे पहले पाने के लिए छात्र अभी अपना रोल नंबर हमारे साथ रजिस्‍टर कर दें. रिजल्‍ट की घोषणा होते ही बिना देरी के मार्कशीट SMS के माध्‍यम से उपलब्‍ध हो जाएगी. इसके लिए अभी नीचे दिए बॉक्‍स में अपना रोल नंबर, क्‍लास, बोर्ड दर्ज कर अपना मोबाइल नंबर सब्म्टि कर दें. यह सुविधा एकदम मुफ्त है. मार्कशीट मोबाइल नंबर पर ही भेज दी जाएगी.

Advertisement

1 जून को साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम घोषित होने के बाद, यह नोट किया गया है कि बोर्ड किसी भी स्‍ट्रीम के टॉपर्स की घोषणा नहीं करेगा. केवल रिजल्‍ट जारी किए जाएंगे और स्‍टूडेंट्स की मार्कशीट रिलीज़ की जाएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement