Rajasthan BSTC Result 2022: इस समय जारी होंगे राजस्‍थान प्री-डीएलएड रिजल्‍ट, ये है डायरेक्‍ट लिंक

BSTC Result 2022, Rajasthan Pre DElEd Result 2022: कुल 5,99,249 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं. परीक्षा 8 अक्टूबर, 2022 को पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा का रिजल्‍ट आज ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा. रिजल्‍ट का डायरेक्‍ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर लाइव होगा.

Advertisement
Rajasthan BSTC Result 2022 Rajasthan BSTC Result 2022

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

BSTC Result 2022, Rajasthan Pre DElEd Result 2022: राजस्थान प्री डिप्लोमा प्रीलिम्‍स प्रवेश परीक्षा, प्री डीएलएड रिजल्‍ट आज 01 नवंबर को घोषित किया जाएगा. राजस्थान बीएसटीसी रिजल्‍ट की डेट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा की गई थी. जो उम्‍मीदवार राजस्‍थान बीएसटीसी परीक्षा में शामिल हुए हैं,  वे आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. 

Rajasthan Pre DElEd Result 2022 LIVE Updates: Check Here

Advertisement

शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रिजल्‍ट डेट की घोषणा की है. डॉ कल्ला ने अपने ट्वीट में कहा, 'राजस्‍थान प्री डीएलएड रिजल्‍ट 01 नवंबर, 2022 को जारी किया जाएगा.' हालांकि, रिजल्‍ट के टाइम की जानकारी ट्वीट ने नहीं दी गई. केवल यह बताया गया है कि रिजल्‍ट दोपहर बाद जारी होगा. संभव है कि रिजल्‍ट दोपहर 3 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव होंगे.

आधिकारिक अपडेट के अनुसार, कुल 5,99,249 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं. परीक्षा 8 अक्टूबर, 2022 को पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा का रिजल्‍ट अब ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. 3 अंकों के कुल 200 प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे जिसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार राज्य में विभिन्न पॉलिटेक्निकों द्वारा प्रस्तावित डी.ईएल.एड कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए पात्र होंगे.

Advertisement

परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. BSTC रिजल्‍ट वेक करने का डायरेक्‍ट लिंक नीचे दिया गया है जिसे उम्‍मीदवार अभी बुकमार्क कर सकते हैं.

यहां मिलेगा रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement