Odisha Summer Vacation: ओडिशा में बढ़ती गर्मी ने स्कूलों पर लगाया ताला, इस दिन से शुरू होंगी गर्मियों की छुट्टियां

ओडिशा में बढ़ते तापमान और लू की स्थिति को देखते हुए समर वेकेशन की घोषणा कर दी गई है. ओडिशा सरकार का यह आदेश राज्य के सभी स्कूलों पर लागू होता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिन में ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति बनी रहेगी.

Advertisement
School Closed in Odisha due to Heatwave School Closed in Odisha due to Heatwave

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

Odisha Summer Vacation due to Heatwave: ओडिशा सरकार ने राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए रविवार को राज्य के सभी स्कूलों में 25 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. ओडिशा के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी सहित सभी स्कूलों 25 अप्रैल से बंद रहेंगे. इसके अलावा 22 से 24 तारीख तक स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. 

Advertisement

24 तारीख तक सुबह-सुबह खोले जाएंगे स्कूल

एजेंसी के मुताबिक, ओडिशा सरकार ने नोटिस जारी कर कहा कि उच्च तापमान के कारण 22 से 24 अप्रैल तक स्कूल सुबह 6.30 से 10.30 बजे तक चलेंगे. यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब भारत के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. रविवार को कई इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. इससे पहले, ओडिशा में तपती धूप और गर्मी को देखते हुए राज्य के सभी स्कूलों को 18 से 20 अप्रैल तक तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया था, इस दौरान राज्य में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया था.

ओडिशा में मौसम विभाग का अलर्ट

छात्रों की सेहत को ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया गया है. हालांकि, अभी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि स्कूल कब खुलेंगे. आडिशा सरकार का यह आदेश राज्य के सभी स्कूलों पर लागू होता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिन में ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति बनी रहेगी.
 
ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों को प्रभावित करने वाली हीटवेव इस महीने की दूसरी हीटवेव है. ओडिशा के बारीपदा और बौध में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस, पश्चिम बंगाल के मिदनापुर और बांकुरा में  44.5 और 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इतनी गर्मी में घर से बाहर निकलना सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं. अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो पानी की बोतल और जरूर सामान अपने साथ रखें. 

Advertisement

राजधानी दिल्ली में इस तारीख से शुरू होंगी गर्मियों की छुट्टियां

राजधानी दिल्ली के स्कूल कैलेंडर के अनुसार, इस साल गर्मी की छुट्टियां 11 मई से शुरू हो रही हैं जो कि से 30 जून 2024 तक जारी रहेंगी. यानी कि दिल्ली में इस साल छात्रों को एक महीने 19 दिन की छुट्टियां मिल रही हैं. बता दें कि 2024-25 सेशन में 220 दिन स्कूल खुलेंगे. श‍िक्षा निदेश (DoE) ने सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि छुट्टियों और शैक्षणिक  सत्रों की घोषणा से पहले यह बता दिया जाए कि साल में 220 दिन पूरे करना जरूरी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement