CMAT Result 2023: cmat.nta.nic.in पर जारी हुआ सीमैट रिजल्ट, ऐसे करें चेक

NTA CMAT Result 2023 Declared: सीमैट परीक्षा 126 शहरों में 248 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब एनटीए सीमैट की आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
NTA CMAT Result 2023 NTA CMAT Result 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

NTA CMAT Result 2023 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार मई 2023 में आयोजित हुई सीएमएटी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब एनटीए सीमैट की आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीमैट रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.

Advertisement

सीमैट परीक्षा 126 शहरों में 248 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. सभी केंद्रों पर लाइव सीसीटीवी निगरानी की गई और मोबाइल या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के माध्यम से अनुचित अभ्यास को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर 2,116 जैमर लगाए गए थे. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

How to Check CMAT 2023 Result: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए सीमैट की आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'CMAT 2023 result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: सब्मिट पर क्लिक करते ही आपका सीमैट रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और आगे के लिए डाउनलोड करके अपने पास रख लें.

Advertisement

NTA CMAT Result 2023 Direct Link

बता दें कि CMAT एग्जाम, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा अप्रूव्ड संस्थानों द्वारा प्रस्तावित मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम है. इस साल सीमैट एग्जाम 4 मई, 2023 को आयोजित किया गया था. इस साल, लगभग 75,209 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया और 58,035 इसके लिए उपस्थित हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement