NCVT MIS ITI Result 2023: नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) ने रविवार को एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई परिणाम 2023 जारी किया. जो उम्मीदवार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, वे अपना एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई परिणाम 2023 ncvtmis.gov.in पर देख सकते हैं. परीक्षा जुलाई में आयोजित गई थी.
एनसीवीटी आईटीआई एमआईएस ट्रेनी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, सेमेस्टर और अन्य महत्वपूर्ण विवरण दर्ज करना होगा. उम्मीदवारों को अपनी एनसीवीटी आईटीआई मार्कशीट पर सभी जानकारी चेक करनी चाहिए. अगर कोई विसंगतियां हैं, तो उम्मीदवार को परिषद को सूचित करना चाहिए. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
NCVT ITI Result 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले एसीवीटी एमआईएस की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर आईटीआई टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां मार्कशीट व्यू सेक्शन में जाएं और रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: सेमेस्टर या एनुअल सेलेक्ट करें और सर्च पर क्लिक करें.
स्टेप 6: आईआईटी का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 7: पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलेपमेंट एंड इंटरप्रिन्योरशिप ने कहा है कि सीटीएस एआईटीटी 2023 रिजल्ट उम्मीदवारों के रजिस्ट्रर्ड ई-मेल आईडी पर भी भेज दिया गया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
aajtak.in