MPPSC Mains Result 2021: मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां चेक करें अपना रोल नंबर

MPPSC Mains Result 2021: एमपीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में कुल 794 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं. मुख्य परीक्षा (भाग ए) में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवार, आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
MPPSC Mains Result 2021: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका MPPSC Mains Result 2021: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

MPPSC Mains Result 2021 Direct Link: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा (MPPSC Main Exam 2021) में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग (एमपीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आयोग ने सफल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जो परीक्षा के अगले चरण के लिए पात्र हैं.

Advertisement

आयोग द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, एमपीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में कुल 794 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं. मुख्य परीक्षा (भाग ए) में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इसके अलावा, 252 उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड के लिए प्रोविजनली सेलेक्ट (भाग बी) हुए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

MPPSC Mains Result 2021: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'What's New' सेक्शन में 'Written Exam Result - State Service Main Exam 2021 Dated 25/11/2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रोल करें और नीचे इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट/ प्रोविजनली शॉर्टलिस्ट दी गई उम्मीदवारों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.
स्टेप 4: लिस्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

MPPSC Mains result 2021 Direct link 

आयोग द्वारा जारी रिजल्ट नोटिस में कहा गया है कि इंटरव्यू राउंड का शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवाद एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरव्यू शेड्यूल चेक कर सकेंगे. जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी योग्य उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है और शर्तों और नियमों की पूर्ति के अधीन है. उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement