MP Board Result 2024 Date: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट कल होंगे जारी, 4 बजे के बाद यहां मिलेगा लिंक

MP Board HS and Inter Result 2024 Date and Time: मध्य प्रदेश बोर्ड 16 से अधिक परीक्षार्थियों के नतीजे घोषित करने वाला है. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र, कल आधिकारिक वेबसाइट के अलावा aajtak.in पर भी अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

Advertisement
MP Board Results Date Out (सांकेतिक तस्वीर-PTI) MP Board Results Date Out (सांकेतिक तस्वीर-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

MPBSE MP Board 10th, 12th Result 2024 Date and Time: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने का इंतजार अब बस कुछ ही घंटों का रह गया है. 24 से अधिक स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने दोनों कक्षाओं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड रिजल्ट जारी करने तारीख और समय की घोषणा कर दी है.

Advertisement

MP Board 10th, 12th Result Date & Time: कल आएगा रिजल्ट
एमपी बोर्ड कल यानी 24 अप्रैल को 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. मिली जानकारी के अनुसार, परिणाम शाम 4 बजे घोषित कर दिए जाएंगे. इसके बाद छात्र अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र अपने स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट - mpbse.nic.in और aajtak.in पर देख सकेंगे.

यहां रोल नंबर डालकर चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट

MP Board 10th Result 2024 Direct Link यहां एक्टिव होगा

MP Board 12th Result 2024 Direct Link यहां एक्टिव होगा

एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्‍ट 2024 कैसे चेक कर सकेंगे?

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.nic.in पर जाए.

स्टेप 2: होमपेज पर, 'MPBSE Class 10th Inter OR 12th Inter Result 2024' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.

Advertisement

स्टेप 3: कंप्यूटर स्क्रीन पर लॉगइन पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.

स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

फरवरी-मार्च में हुई थी बोर्ड परीक्षाएं
एमपीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी, 2024 तक हुईं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं. इन परीक्षाओं के लिए लगभग 16 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था.

पिछले साल 25 मई 2023 को घोषित हुए थे नतीजे 
पिछले साल, एमपी बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम 1 फरवरी से 27 मार्च के बीच आयोजित परीक्षाओं के लिए 25 मई को घोषित किया गया था. वहीं बोर्ड कक्षा 12 का परिणाम 13 फरवरी से 17 जुलाई के बीच आयोजित परीक्षाओं के लिए 25 मई को ही घोषित किया गया था. इस साल भी दोनों परीक्षाओं के नतीजे एक साथ घोषित होने वाले हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement