Manabadi AP Inter Result 2023 OUT: जारी हो गए BIEAP रिजल्‍ट, यहां से करें डाउनलोड

Manabadi AP Inter Result 2023 @bie.ap.gov.in: आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री बोत्चा सत्यनारायण ने इंटर फर्स्‍ट, सेकेंड ईयर के रिजल्‍ट की घोषणा की है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट bie.ap.gov.in और examresults.ap.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Manabadi AP Inter Result 2023 Manabadi AP Inter Result 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

Manabadi AP Inter Result 2023 @bie.ap.gov.in: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) ने एपी इंटरमीडिएट फर्स्‍ट ईयर और सेकेंड ईयर के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट bie.ap.gov.in और examresults.ap.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री बोत्चा सत्यनारायण ने इंटर फर्स्‍ट, सेकेंड ईयर के रिजल्‍ट की घोषणा की है. अपनी मार्कशीट देखने के लिए डायरेक्‍ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट्स पर लाइव है.

Advertisement

एपी इंटर के रिजल्‍ट चेक करने के लिए, छात्रों को अपने बोर्ड परीक्षा के रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा. रिजल्‍ट चेक करने का तरीका यहां देख सकते हैं.
स्‍टेप 1: BIEAP की आधिकारिक वेबसाइट bieap.apcfss.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब एपी इंटर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सब्मिट करें.
स्‍टेप 4: आपका रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: स्कोर चेक करें और अपने पास सेव कर लें.

AP Inter 1st year result 2023 direct link
AP Inter 2nd year result 2023 direct link

एपी इंटर सेकेंड ईयर की परीक्षाएं 16 मार्च से 04 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थीं और फर्स्‍ट ईयर की परीक्षाएं 15 मार्च से 03 अप्रैल के बीच हुई थीं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने मार्क्‍स ऑनलाइन चेक के लिए अपने हॉल टिकट तैयार रखें. कोई भी अन्‍य अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement