जानें, UP-MP समेत इन 7 राज्यों में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का हाल

कुछ राज्यों ने बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए हैं, जबकि कुछ राज्यों में छात्र नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हमने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और गुजरात में रियलिटी चेक किया कि इन राज्यों में हाईस्कूल और इंटरमीडियट के रिजल्ट की क्या स्थिति है. पढ़ें- पूरी डिटेल

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

aajtak.in

  • नई द‍ि‍ल्ली ,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

कोरोना महामारी के खतरे के मद्देनजर इस साल 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और छात्रों को बगैर परीक्षा दिए ही प्रमोट करने का फैसला किया गया है. ये प्रमोशन छात्रों के पिछले प्रदर्शन के आधार पर होगा. इसके तहत कुछ राज्यों ने बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए हैं, जबकि कुछ राज्यों में छात्र नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हमने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और गुजरात में रियलिटी चेक किया कि इन राज्यों में हाईस्कूल और इंटरमीडियट के रिजल्ट की क्या स्थिति है.

Advertisement

यूपी में दो हफ्ते बाद रिजल्ट  

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही राज्य के 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने जा रहा है. शिक्षा मंत्री के ऐलान के मुताबिक, जुलाई के दूसरे हफ्ते में बोर्ड के नतीजे जारी होने हैं. 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ ही जारी किया जाएगा. यानी करीब 30 लाख छात्रों का रिजल्ट एक साथ ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. यूपी में इस साल कोई भी मेरिट लिस्ट नहीं जारी की जाएगी.

एमपी में अभी तय नहीं

मध्य प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट कब आएगा, यह फिलहाल तय नहीं है. यह जरूर है कि रिजल्ट के लिए सरकार ने फार्मूला तय कर लिया है. अब एमपी बोर्ड उसी फार्मूले के आधार पर एक कमेटी बनाकर यह तय करेगा कि रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा. यानी राज्य के स्टूडेंट्स को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.

Advertisement

बिहार ने जारी किए नतीजे

बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. बिहार बोर्ड ने 5 अप्रैल को हाईस्कूल का रिजल्ट जारी किया था. जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम बिहार बोर्ड ने 26 मार्च को ही जारी कर दिया था. एक तरफ जहां कई राज्‍यों में परीक्षाएं तक नहीं हुई थीं, बिहार बोर्ड ने सबसे पहले 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट जारी करके रिकॉर्ड कायम कर लिया.

छत्तीसगढ़ में इस महीने आएगा 12वीं का रिजल्ट

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम इस साल 19 मई को ही घोषित कर दिया था. इंटरमीडिएट का रिजल्ट अभी आना है. उम्मीद जताई जा रही है कि 15 जुलाई के करीब छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का रिजल्ट भी जारी कर देगा.

झारखंड में रिजल्ट 31 जुलाई के पहले

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) के चेयरमैन अरविंद सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के मुताबिक हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि परीक्षा परिणाम 31 जुलाई से पहले-पहले जारी कर दें. इस साल परीक्षाएं नहीं हुई हैं इसलिए 12वीं का रिजल्ट 11वीं के अंकों के आधार पर और हाईस्कूल का रिजल्ट 9वीं की परीक्षा के आधार पर जारी होना है.

गुजरात में फार्मूला तय, रिजल्ट बाकी

गुजरात में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का फॉर्मूला काफी पहले तय हो चुका है. उसी के आधार पर स्कूलों को पहली जुलाई तक रिजल्ट बनाकर सरकार को सौंप देना है. उसके बाद यह सरकार को तय करना है कि वह रिजल्ट कब जारी करती है.

Advertisement

राजस्थान में अभी और इंतजार

राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग ने 23 जून को एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा था कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए फॉर्मूला तय कर लिया गया है. अगले 45 दिनों के अंदर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे. राजस्थान के स्कूली शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इससे सहमति जताई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement