KMAT Result 2023: cee.kerala.gov.in पर जारी हुआ केरल-एमएटी रिजल्ट, ऐसे करें चेक

cee.kerala.gov.in, KMAT 2023 Result: एमबीए में एडमिशन के लिए केरल मैनजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट सीजन 1 19 फरवरी 2023 को आयोजित किया गया था. जो उम्मीदवार, इस एंट्रेंस टेस्ट में बैठे थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट - cee.kerala.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
KMAT 2023 Result: जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट KMAT 2023 Result: जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

KMAT 2023 Result Declared: केरल मैनजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (KMAT) 2023 का प्रोविजनल रिजल्ट जारी हो चुका है. जो उम्मीदवार, फरवरी 2023 में आयोजित हुए इस एंट्रेंस टेस्ट में बैठे थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट - cee.kerala.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. केरल सरकार द्वारा जारी इस रिजल्ट में उम्मीदवारों के पार्ट-1, 2, 3 और 4 के मार्क्स जारी किए गए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.

Advertisement

एमबीए में एडमिशन के लिए केरल मैनजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट सीजन 1, 19 फरवरी 2023 को आयोजित किया गया था. पार्ट-I और II 200-200 अंकों का और पार्ट-III व IV 160-160 अंकों का था, टेस्ट कुल 720 अंकों का था. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

क्वालीफाइंग मार्क्स
सीईई केरल द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने कुल अंकों का 10 प्रतिशत यानी 72 अंक और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे योग्य हैं. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए क्वालीफाइंग कट ऑफ मार्क 720 अंकों का 7.5 प्रतिशत यानी 54 अंक है.

How to check KMAT 2023 Result: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले कमिश्नर फॉर एंट्रेंस एग्जाम केरल की आधिाकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'KMAT 2023' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां 'KMAT 2023 Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब कंप्यूटर पर ctrl+F टाइप करें और अपना रोल नंबर सर्च करें.
स्टेप 5: पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

अभी रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

बता दें कि KMAT केरल (केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट, केरल) राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में MBA (मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement