IIT JEE Advanced Zone Wise Toppers List 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT-M) ने JEE एडवांस्ड के नतीजों के साथ ही IIT मद्रास ने आधिकारिक वेबसाइट पर टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है. IIT दिल्ली ज़ोन के वेद लाहोटी कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में टॉप रैंक हासिल की है. उन्होंने 360 में से 355 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं IIT बॉम्बे ज़ोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल CRL 7 के साथ लड़कियों में टॉप किया है. उन्होंने 360 में से 332 अंक प्राप्त किए हैं.
JEE एडवांस्ड 2024 26 मई को आयोजित किया गया था. पेपर 1 और 2 दोनों में कुल 1,80,200 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस साल कुल 48,248 उम्मीदवारों ने जेईई एडवास्ड क्रैक किया है, जिनमें 7,964 लड़कियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: LIVE जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी, 355/360 अंक लाकर वेद लाहोटी बने टॉपर, देखें लेटेस्ट अपडेट्स
IIT JEE Advanced 2024 All India Toppers: यहां देखें जोन वाइज टॉपर्स लिस्ट
IIT बॉम्बे
IIT दिल्ली
यह भी पढ़ें: IIT JEE Advanced Toppers List 2024 Out: दिल्ली के वेद और आदित्य ने किया टॉप, लड़कियों में मुंबई की द्विजा बनी टॉपर
IIT गुवाहाटी
IIT कानपुर
IIT भुवनेश्वर
यह भी पढ़ें: IIT JEE एडवांस्ड, जानें कितने मार्क्स पर कौन-से IIT में मिल सकता है एडमिशन
IIT मद्रास
IIT रुड़की
How to Check JEE Advanced Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Important Announcements' में 'IIT JEE Advanced Result 2024' रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जरूरी क्रेडेंशियल्स डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
JEE Advanced Result 2024 Direct Link
रैंक लिस्ट के लिए एग्रीग्रेट मार्क्स की कैलकुलेशन कैसे होगी?
एग्रीग्रेट मार्क्स की कैलकुलेशन मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री में प्राप्त अंकों के योग के रूप में की जाएगी. रैंक लिस्ट में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को विषयवार और कुल योग्यता अंकों को पूरा करना होगा. कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के लिए प्रत्येक विषय में आवश्यक न्यूनतम अंक 10 हैं, और न्यूनतम न्यूनतम कुल अंक 109 हैं.
JEE एडवांस्ड 2024 के योग्य उम्मीदवार आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2024 के लिए 9 जून, सुबह 10 बजे IST से 10 जून, शाम 5 बजे IST तक आधिकारिक वेबसाइट - jeeadv.ac.in पर दिए गए लिंक का उपयोग करके पंजीकरण कर सकते हैं।
aajtak.in