Jharkhand Board JAC 10th Result 2021: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट jac की ऑफिशियल वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं. मैट्रिक में इस बार 95.93 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा 29 जुलाई 2021 को कर दी गई है. जैक मैट्रिक रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए लिंक को ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अपना जैक मैट्रिक रिजल्ट 2021 देख सकते हैं.
इस डायरेक्ट लिंक से देखें जेएसी 10वीं रिजल्ट 2021
Jharkhand Board 10th Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रिजल्ट पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
झारखंड सरकार ने COVID-19 स्थिति के मद्देनजर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की थी. रिजल्ट इंटरनल मार्किंग के आधार पर तैयार किया गया है जिसकी जानकारी बोर्ड पहले ही जारी कर चुका है. रिजल्ट के संबंध में अन्य कोई भी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें.
इसी प्रकार, झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. झारखंड बोर्ड यानि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा मैट्रिक और इंटर के नतीजों की घोषणा 31 जुलाई 2021 तक कर दी जाएगी. काउंसिल से प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 को इसी माह के आखिर तक घोषित किए जाने की संभावना है. सर्वोच्च न्यायालय के 31 जुलाई तक परिणामों की घोषणा के आदेश के अनुपालन में झारखंड बोर्ड की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
सत्यजीत कुमार