UP ITI admission 2023 2nd Merit List: स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश (SCVTUP) ने यूपी सरकारी और प्राइवेट आईआईटी कॉलेज में एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने यूपी आईटीआई एडमिशन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in पर यूपी आईटीआई दूसरी मेरिट सूची 2023 देख सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों को पहली मेरिट लिस्ट आईआईटी कॉलेज की सीट नहीं मिल पाई थी, वे अब दूसरी मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. इस राउंड में जिन उम्मीदवारों को सीटें अलॉट की गई हैं वे काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया के लिए पात्र हैं. उत्तर प्रदेश आईटीआई मेरिट सूची 2023 लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. इससे पहले, परिषद ने 27 जुलाई, 2023 को यूपी आईटीआई पहली मेरिट सूची जारी की थी. यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2023 चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को बारकोड नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
UP ITI 2nd merit list 2023: यहां देखें आईटीआई मेरिट लिस्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: एससीवीटीयूपी के आधिकारिक पोर्टल scvtup.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर स्क्रॉल करते हुए यूपी आईटीआई दूसरी मेरिट सूची 2023 लिंक ढूंढें.
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने पर यूपी आईटीआई दूसरी मेरिट सूची 2023 पर नेविगेट किया जाएगा.
स्टेप 4: बारकोड नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 6: यूपी आईटीआई दूसरी मेरिट सूची 2023 पीडीएफ खुल जाएगी.
स्टेप 7: एससीवीटीयूपी मेरिट सूची 2023 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
यूपी आईटीआई की दूसरी मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
यूपी आईटीआई दूसरी मेरिट सूची 2023 के बाद क्या होगा?
जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा. काउंसलिंग प्रक्रिया में दस्तावेजों का सत्यापन, विकल्प भरना और सीट आवंटन शामिल है. दूसरी मेरिट लिस्ट में सीट पाने वाले उम्मीदवारों को 17 अगस्त तक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. कोई भी व्यक्ति आधिकारिक पोर्टल पर काउंसलिंग से संबंधित विवरण प्राप्त कर सकता है.
aajtak.in