ISC 12th Result 2022 Declared: 99.38% स्टूडेंट्स हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी, यहां देखें अपना स्कोर

ISC Class 12th Result 2022 Declared at cisce.org: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम (CISCE) ने 24 जुलाई 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर आईएससी 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. आईएससी परीक्षा 2022 में 99.38% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे देख सकते हैं.

Advertisement
ISC Class 12th Result 2022 Declared ISC Class 12th Result 2022 Declared

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST
  • 99.38% स्टूडेंट्स ने पास की ISC बोर्ड परीक्षा
  • रीचेकिंग का भी मिलेगा फायदा

ISC Class 12th Result 2022 Declared: आईएससी 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2022 आज, 24 जुलाई 2022 को जारी हो चुका है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम (CISCE) आज, शाम 05 बजे इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) के नतीजे घोषित किए. छात्र अब बोर्ड (सीआईएससीई) की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement

99.38% छात्र हुए पास, लड़कियां रहीं अव्वल
इस साल, CISCE द्वारा जारी आईएससी परीक्षा 2022 में 99.38 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं. लड़कियों का पासिंग परस्टेंज लड़कों से अच्छा रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 99.52 रहा जबकि 99.26% लड़कों ने आईएससी परीक्षा पास की. 

18 छात्रों ने किया टॉप
आईएससी बोर्ड परीक्षा 2022 में कुल 18 छात्रों को 99.75 प्रतिशत के साथ रैंक 1 मिली है.

How to Check ISC Result 2022: ऐसे करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'ISC Result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे इंडेक्स नंबर, UID व कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका 'ISC Class 12th Result 2022' स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे के लिए मार्कशीट का प्रिंटआउट ले सकते हैं.

Advertisement

ISC Class 12th Result 2022 Direct link Here

रीचेकिंग का भी ऑप्शन, 30 जुलाई तक करें आवेदन
सीआईएससीई बोर्ड उन छात्रों को रीचेकिंग की सुविधा देगा जो अपने बोर्ड रिजल्ट से खुश नहीं है और उन्हें लगता है कि उन्हें इससे बेहतर मार्क्स मिल सकते हैं. रीचेक मॉड्यूल 24 जुलाई, 2022, शाम 5:00 बजे से एक्टिव हो जाएगा. छात्र, ISC 12th result 2022 Recheck के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 30 जुलाई है.

रीचेकिंग फीस
जो छात्र रीचेकिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें एक सब्जेक्ट लिए 1000 रुपये रीचेकिंग फीस जमा करनी होगी. ध्यान रहे रीचेकिंग की सुविधा केवल सेमेस्टर 2 के लिए होगी. क्योंकि बोर्ड ने सेमेस्टर 1 रिजल्ट की रीचेकिंग की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली है.

बता दें कि बोर्ड (सीआईएससीई) ने इससे पहले 17 जुलाई को आईसीएसई (ICSE) कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी किए थे जिसमें ओवरऑल 99.97 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. लड़कियों ने लड़कों से बेहतर किया था. लड़कियों का पास प्रतिशत 99.98% रहा जबकि️ लड़कों का पास प्रतिशत 99.97% रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement