India Post GDS Result 2023 Special Cycle 1st Merit List: भारतीय डाक विभाग (India Post) ने कुल 12828 ग्रामीण डाक सेवक सभी सर्कल की रिक्तियों के लिए पहली स्पेशनल मेरिट लिस्ट या इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार बेसब्री से इस रिजल्ट (India Post GDS Result) का इंतजार कर रहे थे, वे इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर चेक कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध है, जिससे उम्मीदवार आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर देख सकते हैं.
पहली स्पेशल मेरिट लिस्ट के लिए कट-ऑफ मार्क्स अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होते हैं और 10वीं कक्षा की परीक्षा में उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर निर्धारित किए जाते हैं. मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अब दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) दौर के लिए उपस्थित होना होगा.
जारी रिजल्ट नोटिस के मुताबिक चयनित उम्मीदवारों को 17 जुलाई 2023 से पहले बताए गए डिवीजनल हेड के सामने ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत करने होंगे.
India Post GDS Result Special Cycle 1st Merit List: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर कैंडिडेट्स कॉर्नर में देखें.
स्टेप 3: यहां, 'GDS 2023 Schedule-I Shortlisted Candidates' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपने राज्य की शॉर्टलिस्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: स्क्रीन पर पीडीएफ लिस्ट खुल जाएगी, इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मार्क्स चेक करें.
स्टेप 6: पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
aajtak.in