India Post GDS Result 2021: पोस्‍ट ऑफिस सेलेक्‍शन लिस्‍ट जारी, यहां है डायरेक्‍ट लिंक

India Post GDS Result 2021 @appost.in: आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए पोस्‍ट ऑफ‍िस सेलेक्‍शन लिस्‍ट जारी की गई है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना नाम जारी रिजल्‍ट में चेक करें.

Advertisement
India Post GDS Result 2021: India Post GDS Result 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • झारखंड और नॉर्थ ईस्‍ट विभाग के रिजल्‍ट जारी हुए हैं
  • सेलेक्‍शन लिस्‍ट मेरिट के आधार पर तैयार की गई है

India Post GDS Result 2021 @appost.in: भारतीय डाक विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर झारखंड पोस्टल सर्कल और नॉर्थ ईस्‍ट पोस्‍ट सर्कल के लिए GDS भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए पोस्‍ट ऑफ‍िस सेलेक्‍शन लिस्‍ट जारी की गई है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना नाम जारी रिजल्‍ट में चेक करें. जिन उम्‍मीदवारों का नाम जारी सेलेक्‍शन लिस्‍ट में है, वे आगे के चरण की भर्ती के लिए पात्र हैं.

Advertisement

India Post GDS Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड 
स्‍टेप 1: सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब बाई ओर दिख रहे पैनल में रिजल्‍ट के सेक्‍शन तक आएं.
स्‍टेप 3: यहां नॉर्थ ईस्‍ट और झारखण्‍ड पोस्‍ट सर्किल का ऑप्‍शन मिलेगा.
स्‍टेप 4: अपने डाक सर्कल के लिंक पर क्लिक कीजिये और pdf फाइल आपके सिस्‍टम में डाउनलोड हो जाएगी.
स्‍टेप 5: इस फाइल को खोलें और इसमें अपनी जानकारी चेक करें.

झारखंड पोस्‍टल सर्किल के लिए DH DN धनबाद, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, पलामू, रांची, संथाल परगना और सिंहभूम के लिए कुल 1114 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. 4 उम्मीदवारों के रिजल्‍ट रोके भी गए हैं. वहीं नॉर्थ ईस्‍ट के 948 पदों के लिए उम्‍मीदवारों को शॉर्टलिस्‍ट किया गया है. उम्‍मीदवारों का चयन अभी मेरिट के आधार पर हुआ है. फाइनल सेलेक्‍शन डॉक्‍यूमेंट वेरिफकेशन के बाद होगा.

Advertisement

रिजल्‍ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी रिजल्‍ट के अन्‍य अपडेट्स के लिए यहां विजिट करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement