ICAI CA का रिजल्ट जारी, फाइनल में मध्य प्रदेश के मुकुंद बने टॉपर, इंटर में नेहा ने मारी बाजी

आईसीएआई सीए सितंबर 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं. फाउंडेशन, इंटर और फाइनल परीक्षाओं में शामिल उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट icai.org या icai.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं. इस साल फाइनल परीक्षा में मुकुंद टॉपर बने हैं.

Advertisement
ICAI CA परीक्षा के नतीजे जारी हो चुके हैं. (Pexels) ICAI CA परीक्षा के नतीजे जारी हो चुके हैं. (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

ICAI CA Foundation Inter And Final Result Out: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) 3 नवंबर, 2025 को CA फ़ाउंडेशन, फ़ाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए सितंबर 2025 के परिणाम घोषित करेगा. जो उम्मीदवार तीनों परीक्षाओं में से किसी एक में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर अपने परिणाम और ऑनलाइन अंक-विवरण देख सकते हैं.

CA फ़ाउंडेशन सितंबर 2025 परीक्षा में, 98,827 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 14,609 ने परीक्षा पास की, जिससे पास प्रतिशत 14.78 प्रतिशत दर्ज किया गया. जबकि CA सितंबर 2025 इंटर परीक्षा में, CA इंटर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले कुल 1,59,779 उम्मीदवारों में से, ग्रुप I की परीक्षा 93,074 उम्मीदवारों ने और ग्रुप II की परीक्षा 69,768 उम्मीदवारों ने दी. ग्रुप I में, 8,780 (9.43 प्रतिशत) पास हुए. ग्रुप II में 18,938 (27.14 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए. दोनों ग्रुपों के लिए उपस्थित हुए 36,398 उम्मीदवारों में से 3,663 उत्तीर्ण हुए, जिसके परिणामस्वरूप उत्तीर्णता दर 10.06 प्रतिशत रही.

Advertisement

ICAI ने सितंबर 2025 की CA फाउंडेशन, इंटर और फाइनल परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अब अपने रिजल्ट icai.org या icai.nic.in पर देख सकते हैं.

CA फाइनल टॉपर्स

सीए फाइनल सितंबर 2025 परीक्षा के टॉपर्स की सूची जारी कर दी गई है. ऑल इंडिया रैंक (AIR) में पहले स्थान पर मुकुंद अग्रवाल रहे, जिन्होंने 500 अंक (83.33%) हासिल किए. दूसरे स्थान पर तेजस मुंदड़ा ने जगह बनाई, जिन्होंने 492 अंक (82%) प्राप्त किए. वहीं, तीसरे स्थान पर बकुल गुप्ता रहीं, जिन्होंने 489 अंक (81.50%) हासिल किए.

CA इंटर टॉपर्स

सीए इंटर परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) में पहले स्थान पर नेहा खुरवानी रहीं, जिन्होंने 505 में से 600 अंक (84.17%) हासिल किए. दूसरे स्थान पर कृति शर्मा रहीं, जिन्होंने 503 अंक (83.83%) प्राप्त किए. वहीं, तीसरे स्थान पर अक्षत बिरेंद्र नौटियाल रहे, जिन्होंने 500 अंक (83.33%) हासिल किए.

Advertisement

CA फाउंडेशन परीक्षा के टॉपर्स

फाउंडेशन परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) में पहले स्थान पर एल. राजलक्ष्मी रहीं, जिन्होंने 400 में से 360 अंक (90%) हासिल कर टॉप किया. दूसरे स्थान पर प्रेम अग्रवाल रहे, जिन्होंने 354 अंक (88.50%) प्राप्त किए, जबकि नील राजेश शाह ने 353 अंक (88.25%) के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

फाइनल में कुल इतने कैंडिडेस पास

इस बार CA फाइनल ग्रुप I में 51,955 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जिनमें से 12,811 पास हुए. यानी पास प्रतिशत 24.66% रहा. ग्रुप II में 32,273 उम्मीदवारों में से 8,151 पास हुए, जिससे पास प्रतिशत 25.26% दर्ज किया गया. वहीं, दोनों ग्रुप के लिए परीक्षा देने वाले 16,800 उम्मीदवारों में से 2,727 पास हुए, यानी पास प्रतिशत 16.23% रहा.

CA इंटर, फाइनल और फाउंडेशन के रिजल्ट दोपहर 2 बजे से जारी किए गए, जबकि फाउंडेशन का रिजल्ट शाम 5 बजे घोषित हुआ. हालांकि, ICAI ने नतीजे तय समय से पहले ही जारी कर दिए. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और रोल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद वे आधिकारिक वेबसाइट से अपना ऑनलाइन स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इस बार CA फाइनल और इंटर की परीक्षाएं 12 से 26 सितंबर 2025 के बीच आयोजित हुईं, जबकि CA फाउंडेशन परीक्षा 16, 18, 20 और 22 सितंबर को हुई थी. पिछले सत्र यानी मई 2025 में, CA फाइनल का पास प्रतिशत 9.4% और ग्रुप 1 का पास प्रतिशत 14.6% था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement