Himachal Board 10th Result 2024 Topper List: हिमाचल में 99.86% नंबरों के साथ रिधिमा शर्मा ने किया टॉप, ये हैं HPBOSE के टॉपर्स

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं (hpbose) का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल का ओवलऑल पास प्रतिशत 74.61 रहा है. कक्षा 10वीं में रिधिमा शर्मा ने पूरे राज्य में टॉप किया है. आइए जानते हैं किन स्टूडेंट्स ने टॉपर लिस्ट में जगह बनाई है.

Advertisement
Himachal Pradesh Board 2024 Toppers (सांकेतिक तस्वीर) Himachal Pradesh Board 2024 Toppers (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

Himachal Pradesh Board 10th Result 2024 Topper List: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं (hpbose), धर्मशाला ने आज सुबह रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 10वीं क्लास में 91622 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे जिनमें से 67988 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  hpbose.org और aajtak.in पर जाकर अपनी डिजिटल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

लड़कियों ने मारी बाजी

इस साल करीबन 92 हजार स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा दी थी, जिसमें से 67988 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. जिसमें,  44559 लड़कियां और  46571 लड़के हैं.

Advertisement

HP Board 10th Result 2024 Merit List: यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

रैंक टॉपर का नाम अंक पास प्रतिशत
1 रिधिमा शर्मा 699/700 99.86
2 ऋतिका शर्मा 698/700 99.71
3 शिवम शर्मा 697/700 99.57
3 धृति तेगता 697/700 99.57
3 रुशिल सूद 697/700 99.57

Himachal Pradesh 10th Result 2024 LIVE: Check Here

ये है टॉपर रिधिमा की मार्कशीट

री-चेकिंग और री-इवैल्यूएशन
HP बोर्ड के छात्रों को 10वीं परिणामों की री-चेकिंग और री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन करने का भी मौका देगा. री-चेकिंग के लिए, छात्रों को प्रति पेपर का शुल्क देना होगा. परिणाम घोषित होने के बाद परिषद की वेबसाइट पर विकल्प सक्रिय हो जाएगा. वहीं कम्पार्टमेंट एग्जाम जुलाई 2024 में आयोजित किए जा सकते हैं.

How to Check Himachal Pradesh Board Result 2024: यहां देखें तरीका:

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.

Advertisement

स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां हिमाचल प्रदेश 10वीं (हाईस्कूल) रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: लॉग इन पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 5: हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड रिजल्ट की प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.

स्टेप 6: मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

12वीं का परिणाम क्या जा चुका है घोषित

हिमाचल प्रदेश बोर्ड (कक्षा 10) की परीक्षाएं 2 मार्च से 21 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं. इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 95,000 छात्र उपस्थित हुए थे. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया गया था. इस साल 12वीं में कुल 85777 छात्रों में 12वीं कुल 63,092 छात्र पास हुए हैं. 12वीं के छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 73.76% रहा है. टॉप 10 में जगह बनाने वाले 41 छात्रों में 30 छात्राएं शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement